Jagdalpur Assembly Election Result: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद साल 2003 से हुए अब तक के चुनाव से लेकर जिस पॉलिटिकल पार्टी ने चुनाव जीता प्रदेश की सत्ता उसी दल के पास रही है. शायद इसीलिए कहा जाता है कि प्रदेश की सत्ता का रास्ता बस्तर से होकर या कहें जगदलपुर से होकर जाता है. मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने किरण देव ने 29 हजार 834 वोट से जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल को हरा दिया है.
Trending Photos
Jagdalpur Vidhan Sabha Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने किरण देव ने 29 हजार 834 वोट से जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल को हरा दिया है. 07 नवम्बंर को हुए चुनाव में इस सीट में लगभग 75 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.
जगदलपुर का सियासी इतिहास
जगदलपुर विधानसभा सीट साल 2008 से पहले आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट थी, लेकिन 2008 में लागू हुए परिसीमन के बाद ये सीच अनारश्रित या यू कहूं कि ये सामान्य सीट घोषित हो गई. 2018 विधानसभा चुनाव के परिणाम की बात करें तो कांग्रेस उम्मीदवार रेखचंद जैन को 76 हजार 556 वोट मिले. वहीं भाजपा उम्मीदवार संतोष बाफना को 49 हजार 116 वोट. कांग्रेस उम्मीदवार रेखचंद जैन ने इस सीट पर 27 हजार 440 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.