MP News LIVE Update: छत्तीसगढ़ में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश में अडानी का नाम लेकर राहुल ने बीजेपी पर बोला हमला
Live MP News Today 13 November 2023: आज यानी 13 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 13 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.
नवीनतम अद्यतन
Chhattisgarh News:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा एलान.
सत्ता में आने के बाद कोरिया और रायगढ़ को बनाया जाएगा संभाग.Durg News:
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज दुर्ग जिले के दौरे पर.
भिलाई नगर प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के समर्थन में आम सभागार में की जनसभा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट.
कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना.Bhopal News:
गोविंदपुरा इंडस्ट्री एरिया स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग.
कई फायर स्टेशनों से आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड.
कारखाने में रखे प्लाई और थिनर से आग भड़कने की खबर.
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू.Raipur News:
दीपावली की देर रात नाबालिग की हत्या.
पुरानी रंजिश में नाबालिग के दोस्तों ने वारदात को दिया अंजाम.
चाकू और डंडो से वार कर नाबालिग को उतारा मौत के घाट.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तारRahul Gandhi in MP:
मध्यप्रदेश के अंतिम विधानसभा जावद क्षेत्र के डीकेन में पहुंचे राहुल गांधी.
राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर बरसे.
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का कैपिटल है.
नोटबंदी पर कहा कि नोटबंदी पर फायदा हिंदुस्तान के अरबपतियों को हुआ है, अडानी सब ले गया.
मध्यप्रदेश में शर्ट जूते मोबाइल के पीछे मेड इन चाइना लिखा होता है.Sehore Kamalnath:
भाजपा के गढ़ में गरजे कमलनाथ
सीहोर के श्यामपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के समर्थन में की जनसभा.
जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां कमलनाथ अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान पर कसा तंज
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है.
यहां नौजवान बेरोजगार घूम रहा है मध्य प्रदेश सबसे बड़ा भ्रष्ट एवं चौपट प्रदेश बन गया है.
स्कूलों में टीचर नहीं किसानों के लिए खाद नहीं मध्य प्रदेश पर कोई निवेश करना नहीं चाहता,
क्योंकि मध्य प्रदेश पर किसी को विश्वास नहीं बचा.Grah Laxmi yojna News
दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे.मनेंद्रगढ में ज़ी मीडिया के संवाददाता सरवर अली ने महिलाओं से बातचीत की कुछ महिलाओं ने बताया अच्छी योजना है. इससे महिलाओं को लाभ मिलेगा.. कुछ महिलाओं ने बताया चुनावी घोषणा.
Amit Shah in vidisha
- भारी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कमलनाथ को अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है. वहीं दिग्विजय को बंटाधार कहते हुए कहा कि बंटाधार को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में बढ़ाया धान का समर्थन मूल्य.. बढ़ाया प्रदेश का बजट ...Neemuch Rahul Gandhi
नीमच में राहुल गांधी- हमारी सरकार में थी तब मध्यप्रदेश में किसानों का कर्जा माफ किया था. मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का कैपिटल है राजधानी है, हिंदुस्तान की. भाजपा के मंत्री सकलेचा पर कहा वो कोई नहीं है. तोमर जी और उनकी रेल चल रही है. भाजपा ने कहा काले धन को मिटा देंगें नोट बंदी का फायदा अडानी को हुआ. देश के सारे एयरपोर्ट ले गया. अदाणी जी के लिए मोदी जी किसान बिल ले कर आए थे. किसान खड़े हो गए. बिल को वापिस लेना पड़ा.PM Modi rally Mungeli
- पीएम मोदी का भाषण शुरू
- पहला चरण कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त- मोदी.
- कई लोग मुझसे कह रहे हैं कि शर्त लगा लो मोदी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार रहे हैं. कांग्रेस के कई समर्पित लोग किनारे है. ढाई-ढाई साल बंटवारे का एग्रीमेंट हुआ था. लेकिन पहले ढाई साल में ही इतना भ्र्ष्टाचार किया कि लूट के पैसे का अंबार खड़ा कर लिया और दिल्ली के अपने नेताओं को खरीद लिया. एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया- मोदीPM Modi Rally in mungeli
पीएम मोदी ने कहा-अगले 5 साल तक मुफ्त चना और चावल मिलता रहेगा. कांग्रेस को जिस अदालत में जाना है जाए, मैं इसे सेवा का काम मानता हूं और इसे करके मानना चाहता हूं. इससे पुण्य मिलता है. इस पुण्य के हकदार आप हैं कांग्रेस की सरकार ने यहां राशनकार्ड और बीपीएल सूची बनाने में फर्जीवाड़ा किया है, उसे भाजपा की सरकार बनने पर रोक लगाया जाएगा मोदी की गारंटी है कि भाजपा सरकार आने पर हर गरीब के सिर पर पक्की छत होगी, भाजपा की सरकार रहती तो ये काम भी पूरा हो गया होता..Diwali Air pollution
- सिंगरौली प्रदेश का सबसे दूषित शहर AQI 377 पार लेकिन सुबह AQI 202 लेवल पर आया
- भोपाल की हवा बेहद खराब AQI पहुंचा 321
- भोपाल टीटी नगर AQI 329
- जबलपुर में 326, कटनी में 307, सिंगरौली 377, उज्जैन 320 दर्ज किया गया AQI
- इंदौर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन रतलाम बैतूल देवास में प्रदूषण स्तर पर पूअर क्वालिटी.. इन सभी शहरों देर रात 200 से 377 तक दर्ज किया गया और क्वालिटी इंडेक्स.Bhopal vidhan sabha chunav 2023
- विधानसभा चुनाव में भोपाल के 1100 पोलिंग बूथ पर लगाए कैमरे.
- पोलिंग बूथ पर तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर.
- 111 पोलिंग बूथ पर महिलाओं ने संभाला कमान. जबकि 510 संवेदनशील बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया तैनात..
- भोपाल की सात विधानसभा सीटों में 2034 बनाए गए हैं मतदान केंद्र ...
- 17 नवंबर को 20 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट...Deepak baij on pm modi
- पीएम मोदी के दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान*
- भाजपा डर गई, हार मान गई
- पीएम मोदी पहले कितनी बार छत्तीसगढ़ आए?
- चुनाव के समय वे छत्तीसगढ़ आ रहे
- उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
- जनता से झूठ बोल रहे, उन्हे बरगलाने का काम कर रहेRaigarh News
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे.
- रायगढ़ विधानसभा के पुसौर ब्लाक में करेंगे आम सभा को संबोधित.
- धरमजयगढ़ और लैलूंगा विधानसभा में करेंगे आमसभा को संबोधित.Burhanpur AIMIM joun Congress
बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में दल बदल के साथ ही समर्थन हासिल करने की राजनीति चल रही है. कांग्रेस को समर्थन देने वाले एआईएमआईएम पार्षद रफीक टेलर और पार्षद फरीद शाह ने पलटी मार दी है. और दोबारा एआईएमआईएम में वापसी की और प्रत्याशी नफीस मंशा खान के समर्थन में आ गए है. नफीस मंशा खान ने बताया कि नाराजगी के चलते दोनों पार्षद कांग्रेस में चले गए थे, लेकिन उन्हें मना लिया गया है अब ये एआईएमआईएम के साथ है.Arun sao Attack bhupesh baghel
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान
- प्रथम चरण के मतदान के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा यह बताता है कि भाजपा पर छत्तीसगढ़ की बेटियों के बढ़ते भरोसे से वे घबरा गए हैं. उन्होंने हार स्वीकार कर ली है.
- हार की हताशा से उन्होंने इस प्रकार की घोषणा की है,Rewa Fire News
- कल देर रात पटाखा फोड़ने से एक दुकान में लगी भीषण आग
- रॉकेट से सरस्वती विद्यालय के पास इंदिरा नगर में लगी आग.
- पूरा समान जल कर हुआ खाक.
- स्थानीय लोगो ने आग पर काबू करने का किया प्रयास लेकिन नहीं रहे सफल. धूं-धूं कर जल गया पूरा समान.
- फायर ब्रिगेड को जानकारी देने के बावजूद भी नही पहुंचा वाहन.Priyanka gandhi visit chhattisgarh
- कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आएंगी छत्तीसगढ़
- दोपहर 2 बजे पहुंचेगी रायपुर, शाम 6 बजे रोड शो की होगी शुरुआत
- नेताजी सुभाष स्टेडियम, राजीव गांधी चौक से प्रियंका गांधी का निकलेगा काफिला
- रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम विधानसभा से होते हुए रायपुर उत्तर विधानसभा के साथ स्टेशन चौक में होगा रोड शो का समापनModi in chhattisgarh
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार
- महासमुंद और मुंगेली में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- सुबह 10.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
- 11 बजे मुंगेली विस में गांव जमकुही में आम सभा को करेंगे संबोधित
- दोपहर 12 बजे महासमुंद में आमसभा को संबोधित करेंगे
- लगभग 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर इंदौर के लिए होंगे रवानाKamal nath News
सत्ता के संग्राम में आज कमलनाथ करेंगे धुआंधार प्रचार.
- नर्मदापुरम , सीहोर और रतलाम जाएंगे कमलनाथ...
- तीन जन सभाओं को करेंगे संबोधितRahul gandhi MP Visit
- चुनाव के अंतिम दौर में राहुल गांधी ने झोंकी पूरी ताकत.
- आज राहुल गांधी एमपी में करेंगे ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार...
- हरदा, नीमच में जनसभा और भोपाल में करेंगे रोड शो
- आदिवासी वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस.
- चुनाव के अंतिम दौर में राहुल गांधी ने झोंकी पूरी ताकत...Amit shah visit mp
- बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने एमपी में डाला डेरा.
- विदिशा, गुना ,अशोकनगर और दतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
- दोपहर 12 बजे विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा के बस स्टैंड में जनसभा को करेंगे संबोधित...
- दोपहर 1:30 बजे गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज के मंडी प्रांगण में...
- दोपहर 2:35 पर राघौगढ़ विधानसभा के राघौगढ़ के एसबीआई बैंक के समीप...
- शाम 4:00 बजे अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा के ग्राम नई सराय के सुरई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे...
- शाम 5:20 बजे दतिया के मां पीतांबरा के दर्शन एवं पूजन कर किला चौक पर जनसभा को करेंगे संबोधित....