Haryana TET 2024: आ गई परीक्षा की तारीख, जल्‍द शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12422759

Haryana TET 2024: आ गई परीक्षा की तारीख, जल्‍द शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन प्रोसेस

हर‍ियाणा बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन यानी HBSE ने HTET के ल‍िए तारीख घोष‍ित कर दी है. लेवल 3 की परीक्षा पहले होगी. 

Haryana TET 2024: आ गई परीक्षा की तारीख, जल्‍द शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन प्रोसेस

Haryana TET 2024 exam dates: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की तारीख को लेकर सूचना जारी कर द‍ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, HBSE 7 और 8 दिसंबर, 2024 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर HTET 2024 आयोजित करेगा. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट तक चलेगी.  
 
HTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. लिंक एक्‍ट‍िव होने के बाद, उम्मीदवार bseh.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी. 

यह भी पढ़ें : GK Quiz for students: इन 9 देशों में टीचर्स को म‍िलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी, जानें भारत है या नहीं

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने घोषणा की है कि HTET लेवल 3 की परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. HTET लेवल 2 और HTET लेवल 1 की परीक्षाएं 8 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी. लेवल 2 की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल 1 की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

HTET 2024: ऐसे करें रज‍िस्‍टर 
फ‍िलहाल रज‍िस्‍ट्रेशन ल‍िंक एक्‍ट‍िव नहीं है, लेक‍िन उम्‍मीद की जा रही है क‍ि इसे जल्‍द ही शुरू कर द‍िया जाएगा. लिंक एक्‍ट‍िवेट होने के बाद उम्‍मीदवार HTET 2024 के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. रज‍िस्‍ट्रेशन के ल‍िए नीचे द‍िये गए स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे.  

आध‍िकार‍िक वेबसाइट bseb.org.in पर जाएं. 
होमपेज पर  HTET 2024 रज‍िस्‍ट्रेशन ल‍िंक द‍िया जाएगा. इस पर क्‍ल‍िक करें.  
एक नया पेज खुलेगा.  
खुद को रज‍िस्‍टर करें और अकाउंट में लॉगइन करें. 
एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट कर दें.  
भरे हुए फॉर्म का एक प्र‍िंटआउट भी जरूर रखें.  

यह भी पढ़ें : Top 10 richest women in the world : म‍िल‍िए दुन‍िया की 10 सबसे अमीर औरतों से

 

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है क‍ि वे HTET 2024 पर अधिक अपडेट के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.  

Trending news