Mehgaon Vidhan Sabha Chunav Result:  भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर भाजपा के राकेश शुक्ला जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के राहुल सिंह भदौरिया को 22010 वोटों से हरा दिया. भाजपा ने पूर्व बागी राकेश शुक्ला को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने राहुल भदौरिया को टिकट दिया था. राहुल भदौरिया को कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के रिश्तेदार बताए जाते हैं. हालांकि, यहां कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से ही नाराजगी देखी जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा ने मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटकर अपने पुरानी बागी नेता राकेश शुक्ला पर दांव लगाया था. राकेश शुक्ला 2008 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन 2013 में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था. टिकट कटने के बाद राकेश शुक्ला ने भाजपा से बगावत करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. शुक्ला ने 2013 का चुनाव इसी पार्टी से लड़ा था लेकिन हार गए थे. 


2018 के नतीजे
साल 2020 में हुए उपचुनाव नतीजों की बात की जाए तो यहां कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ओपीएस भदौरिया ने जीत दर्ज की थी. भदौरिया ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत कटारे को 12,036 वोटों से हराया था. भदौरिया को 73,599, जबकि कटारे को 61,563 वोट मिले थे. यहां तीसरे नंबर पर बीएसपी रही थी. 2020 में मेहगांव में कुल 45.15 प्रतिशत वोट पड़े थे.