MP Election 2023: क्या बागियों पर भरोसा नहीं है? BJP-कांग्रेस ने इन 6 नेताओं को बे-टिकट छोड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1929885

MP Election 2023: क्या बागियों पर भरोसा नहीं है? BJP-कांग्रेस ने इन 6 नेताओं को बे-टिकट छोड़ा

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी ने बागियों पर भरोसा नहीं जताया. चुनाव से पहले टिकट की आस में बगावत करने वाले 8 नेताओं को पार्टियों ने मौका नही दिया. आइये जानें इनके नाम और क्षेत्र. 

MP Election 2023: क्या बागियों पर भरोसा नहीं है? BJP-कांग्रेस ने इन 6 नेताओं को बे-टिकट छोड़ा

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी पार्टियों ने टिकट बांट दिए हैं. लेकिन, इस बार देखने में आया की कई दलबदलूओं पर न तो बीजेपी ने भरोसा जताया और न ही कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया. कुल मिलाकर प्रदेश में 6 बड़े बागियों को पार्टियों ने टिकट नहीं दिया. आइये जानें इनके नाम और क्षेत्र. साथ ही समझने की कोशिश करें की इन्हें टिकट क्यों नहीं दिया गया.

6 बागी रहे बे-टिकट
मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में भी 6 नामी नेताओं नें पार्टी केवल इसी आस में बदली कि उन्हें टिकट मिल जाएगा पर हुआ इसका उल्टा. बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही दलों ने ऐसे नेताओं पर भरोसा ना करते हुए अपने लोगों को टिकट दिया. इन 6 नेताओं में 2 भाजपा में और 4 कांग्रेस में गए थे. अब इनमें से किछ निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं तो कुछ ने अपनी पार्टी बनी ली है.

-नारायण त्रिपाठी- ये मैहर से भाजपा के विधायक रह चुके हैं. पार्टी में रहते हुए नई पार्टी का गठन कर लिया था. जिसका खामियाजा भी उनको मिला. भाजपा ने इस बार टिकट नहीं दिया और इनको उम्मीद थी कि कांग्रेस टिकट देगी पर यहां से भी निराशा हाथ लगी.   

-संजीव कुशवाह- भिंड से बसपा के विधायक रह चुके, कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी ने इनको टिकट न देकर अपने पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को टिकट दिया है. पटवारी भर्ती परीक्षा में एनआरआई कॉलेज की भूमिका में इन पर सवाल उठ रहा है. 

- वीरेंद्र रघुवंशी-  पिछली बार शिवपुरी जिले की कोलारस से भाजपा विधायक चुने गए थे. कुछ समय पहले ही भाजपा छोड़, कांग्रेस में शामिल हुए थे. इस बार टिकट का दावा कर रहे थे, पार्टी ने टिकट नहीं दिया.

- गौतम पटेल- पिछली बार गाडरवारा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. भाजपा छोड़,  कांग्रेस में शामिल हुए. उम्मीद थी कि कांग्रेस से टिकट मिलेगा, पर सूची में वर्तमान विधायक सुनीता पटेल का नाम था.

-अवधेश नायक- दतिया जिले से भाजपा के कद्दावर नेता रहे है. भाजपा छोड़, कांग्रेस में चले गए थे. कांग्रेस ने टिकट भी दे दिया, पर पार्टी ने यहां पिछली बार चुनाव लड़ चुके राजेंद्र भारती को फिर से टिकट दे दिया।

-सुधीर यादव- बंडा सीट से टिकट के दावेदार रहे सुधीर यादव ने बगावत कर कांग्रेस से टिकट की आस लगाई पर सूची में यहां से तरवर सिंह लोधी का नाम आया. अब ये AAP से चुनाव लड़ेंगे. 

जिन लोगो को पार्टी बदलते ही टिकट मिला-

कांग्रेस ने बीजेपी के इन बागियों को दिया टिकट-

- मुंगावली से भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए, राव यादवेंद्र सिंह को टिकट मिला.
- कोलारस भाजपा से कांग्रेस में वापस आए बैजनाथ यादव को टिकट दिया गया हैं. 
- सुरखी भाजपा से कांग्रेस में आए नीरज शर्मा को टिकट मिला है. 
- कटंगी बालाघाट के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में लौटे और उन्हें टिकट मिला हैं.
- भांडेर से बसपा छोड़, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध को टिकट दिया गया. 
- खातेगांव से बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी को टिकट दिया गया.
- बदनावर से भाजपा छोड़, कांग्रेस में शामिल पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत को टिकट मिला.
- नर्मदापुर भाजपा से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए गिरिजा शंकर शर्मा को प्रत्याशी बनाया.
- सेमरिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए अभय मिश्रा को टिकट नहीं मिला, फिर कांग्रेस में लौटे और टिकट मिला.
- महू भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए रामकिशोर शुक्ला को पार्टी ने अपना चेहरा बनाया.
- निवाड़ी से अमित राय ने भाजपा छोड़ा और कांग्रेस में शामिल हुए, टिकट मिल गया.

भाजपा ने जिन सीटों से बागियों को टिकट दिया-

-अमरवाड़ा गोंगपा से मोनिका बट्‌टी ने कुछ दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की और पार्टी ने उन्हें टिकट दिया.
- लांजी भाजपा छोड़कर आप में गए थे, वापस लौटते ही पार्टी ने चेहरा बना दिया. 
- वारासिवनी प्रदीप जायसवाल पिछली बार निर्दलीय जीते थे. भाजपा में शामिल होते ही टिकट मिल गया.
- बड़वाह कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने आचार संहिता लगते ही पार्टी छोड़ी, भाजपा ने अपना प्रत्याशी बना लिया.
- त्योंथर से कांग्रेस बीजेपी में आये श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी को टिकिट मिला.

आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने दावेदार की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी ने दो सीटो पर प्रत्याशियों के नाम को होल्ड पर रखा है. बाकी सभी सीटों पर प्रत्याशियों का नाम आ चुका है. सारी पार्टियां अपना जोर लगा रही है. 3 दिसंबर के बाद जीत का फैसला हो जाएगा. 

Trending news