खूबसूरती और स्वच्छता की मिसाल बनेगी रामलला की नगरी, IIM इंदौर को मिला इसका जिम्मा
योगी सरकार के निर्देश पर रामचरित मानस की चौपाई की तर्ज पर अयोध्या नगर निगम स्वच्छता गीत तैयार करवा रहा है. इस गीत को लोक गायिका मालिनी अवस्थी स्वर देंगी. इसके जरिए लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जाएगा.
अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या देश और दुनिया में सबसे खूबसूरत और स्वच्छ होगी. जी हां, यह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का सपना है और इस सपने को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी आईआईएम इंदौर को मिली है. अयोध्या नगर निगम ने रामलला की नगरी को स्वच्छ और खूबसूरत बनाने के लिए आईआईएम इंदौर के साथ एक एमओयू साइन किया है. संस्थान के विशेषज्ञ छह माह में राम नगरी के स्वच्छता मॉडल का प्लान तैयार कर राज्य सरकार को सौंपेंगे.
भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने फिर दिखाए तीखे तेवर, अब CM शिवराज से कर डाली ये मांग
अयोध्या नगर निगम और आईआईएम इंदौर के बीच साइन हुआ एमओयू
आपको बता दें कि योगी सरकार ने अयोध्या को दुनिया का बेहतरीन धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र बनाने का निर्णय लिया है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. अयोध्या नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि इंदौर मॉडल के तर्ज पर रामनगरी को भी इंटरनेशनल लेवल की सुविधाओं वाला पर्यटन केंद्र बनाना है. इसके लिए अयोध्या नगर निगम और आईआईएम इंदौर के बीच एक करार पर हुआ है. इसके तहत 3 साल के लिए आईआईएम इंदौर अयोध्या नगर निगम के साथ मिलकर काम करेगा.
अगले 48 घंटों में MP के इन 5 संभागों में बारिश का अलर्ट, इन 2 स्थानों पर गिर सकते हैं ओले
IIM इंदौर के जिम्मे रामनगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी
अयोध्या के प्रमुख मंदिरों व नगर को स्वच्छ रखने के लिए सफाई संबंधी मौजूदा रणनीति में सुधार होगा. इस काम के लिए आईआईएम इंदौर के 5 प्रोफेसर अयोध्या नगर निगम का सहयोग करेंगे. योगी सरकार के निर्देश पर रामचरित मानस की चौपाई की तर्ज पर अयोध्या नगर निगम स्वच्छता गीत तैयार करवा रहा है. इस गीत को लोक गायिका मालिनी अवस्थी स्वर देंगी. इसके जरिए लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जाएगा.
MP पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित! ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुआ अपडेट
योगी सरकार की योजना रामचरित मानस की चौपाई की तर्ज पर बने इस स्वच्छता गीत को न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में घर घर तक पहुंचाने की है. समझौते के मुताबिक आईआईएम इंदौर अयोध्या में आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन स्थली के रूप में स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए अपनी सेवाएं देगा. संस्थान का एक एक्सपर्ट पैनल अयोध्या नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता, सजावट और सुविधाओं का पाठ पढ़ाएगा.
अगले कुछ दिन नक्सलियों के गढ़ में होंगे भूपेश बघेल, जमीनी हकीकत का लेंगे जायजा
इंदौर स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन, इस शहर से सीख रहे कई राज्य
आपको बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने लगातार चौथे साल नंबर वन रैंकिंग हासिल किया है. यहां के स्वच्छता मॉडल की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं और देश के कई राज्य इंदौर से सीख रहे हैं. इंदौर की तर्ज पर ही अयोध्या में कैपेसिटी बिल्डिंग और ट्रेनिंग का काम होगा. यातायात को बेहतर बनाने और पर्यटकों को बिना किसी परेशानी राम नगरी के भ्रमण कराने के लिए आईआईएम इंदौर अयोध्या नगर निगम के साथ मिलकर प्लान तैयार करेगा.
WATCH LIVE TV