भोपाल: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की तरफ से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि अप्लाई करने से पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई पूरी गाइडलाइन पढ़ लें, ताकि फॉर्म में किसी प्रकार की गलती न हो, क्योंकि विभाग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दादा का वादा पोतों ने निभायाः मुस्लिम परिवार ने मंदिर के नाम की जमीन, बॉलीवुड एक्टर से जुड़ा है खानदान


नोटिफिकेशन के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से इस भर्ती के जरिए डिजिटल लेंडिंग (Digital Lending) से जुड़े 13 पदों पर  नियुक्तियां की जाएंगी. ये नियुक्तियां 3 साल के लिए की जाएंगी. हालांकि अच्छा काम करने वाले अभ्यर्थियों का कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है. 


बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्तियों से जुड़ी डिटेल्स: Bank of Baroda Vacancy Details
1- डिजिटल रिस्क स्पेशियलिस्ट (Digital Risk Specialist)
2- लीड- डिजिटल बिजनेस पार्टनरशिप (Lead- Digital Business Partnerships)
3- लीड- डिजिटल सेल्स (Lead Digital Sales)
डिजिटल एनालेटिक्स स्पेशियलिस्ट (Digital Analytics Specialist)
4-इनोवेशन एंड इमरजिंग टेक स्पेशियलिस्ट (Innovation & Emerging Tech Specialist)
5- डिजिटल जर्नी स्पेशियलिस्ट (Digital Journey Specialist)
6- डिजिटल सेल्स ऑफिसर (Digital Sales Officer)
UI/UX Specialist
7- टेस्टिंग स्पेशियलिस्ट (Testing Specialist)


Alert: इंटरनेट से मिला फेक कस्टमर केयर नंबर, फोन किया तो कट गए 1 लाख रुपए!


इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 25 साल से 45 साल होनी चाहिए. इससे कम या फिर ज्यादा उम्र के लोग इन पदों पर आवेदन नहीं कर पाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन 30 नवंबर से पहले कर दें, क्योंक आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2020 है.


ये भी पढ़ें-


VIDEO: आराम से सो रहा था शख्स तभी किसी ने पलंग पर लगा दी आग​


Video: फटाफट अंदाज में देखिए मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें​


BSNL सिम कार्ड मिल रहा FREE, जानिए कैसे मिल सकता है आपको​


Watch Live TV-