मेरठ के रहने वाले मुस्लिम परिवार ने दीपावाली के अवसर पर इस पुश्तैनी जमीन का मुस्लिम परिवार ने शिव मंदिर के नाम वसीयतनामा भी कर दिया है.
Trending Photos
मेरठ: जहां मजहब के नाम पर हिंदू-मुस्लिम कौम में पानी के छींटों पर भी हत्याएं हो रही है, वहीं मेरठ में एक मुस्लिम परिवार ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने पिता का करीब 50 साल पुराना वादा निभाते हुए भगवान शिव के लिए अपनी जमीन दान करके समाज के सामने नजीर पेश कर दी.
जिसके खिलाफ दर्ज थे 2 दर्जन से ज्यादा मामले उसकी लग्जरी कार से चुनाव प्रचार करते थे कंप्यूटर बाबा
मुस्लिम परिवार ने पुश्तैनी जमीन की 'शिव' के नाम
मेरठ के रहने वाले मुस्लिम परिवार ने दीपावाली के अवसर पर इस पुश्तैनी जमीन का मुस्लिम परिवार ने शिव मंदिर के नाम वसीयतनामा भी कर दिया है. जमीन दान करने वाले परिवार के सदस्य बताते हैं कि 1976 में उनके दादा कासिम अली ने 200 गज जमीन ब्रह्मपुरी इलाके के इंद्रानगर प्रथम में शिव मंदिर के नाम मौखिक रूप से दी थी. अब परिवार ने जमीन का वसीयतनामा कर दिया.
बॉलीवुड एक्टर कासिफ अली के दादा की है जमीन
बॉलीवुड एक्टर कासिफ अली के परिवार ने ये सद्भावना भरा काम किया है. उनके दादाजी के निधन के बाद उनके चाचा हाजी आसिम अली ने अब दिवाली के मौके पर जमीन शिव मंदिर के नाम की है. इसकी कमेटी भी बन गई है. सामाजिक सद्भाव से भरा ये काम करने के लिए परिवार की सराहना पूरे शहर में हो रही है. शिव मंदिर समिति के लोगों ने हाजी कासिम और उनके परिवार की दरियादिली की तारीफ की है.
फेसबुक से महिला को फांसा, फिर झांसा देकर अलग-अलग खातों में डलवाने लगे पैसे, 8 लाख की ठगी
25 साल पहले बन गया था शिव मंदिर
मौखिक तौर पर दी गई जमीन पर शिव मंदिर का निर्माण 25 साल पहले ही हो गया था. अब इसका वसीयतनामा शिव मंदिर के नाम कर दिया गया है. मंदिर कमेटी जमीन दान से संबंधित शिलापट लगाने की तैयारी में भी है.
WATCH LIVE TV