प्रदीप शर्मा/भिंड: भिंड पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के मुताबिक महिला से अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने पहले युवक से मारपीट की. फिर घायल होने पर उसे ग्वालियर अस्पताल में अपने पिता के नाम से भर्ती कराया. इस दौरान जब उसकी मौत हो गई तो आनन-फानन में ग्वालियर में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO: आखिर नर्मदापुरम् ही क्यों रखा गया होशंगाबाद का नाम?, देखिए पहले क्या था इसका नाम


दरअसल, बरोही थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय मृतक श्यामलाल जाटव का गांव की एक महिला से प्रेम-प्रसंग था. जब इस बात का पता महिला के दोनों बेटे लालू और ओंकार को लगा तो, दोनों 31 मई 2020 को अपने जीजा गजेंद्र के साथ श्यामलाल के घर पहुंच गए. जहां दोनों ने उसके साथ से मारपीट की. मारपीट के दौरान श्यामलाल छत से गिर गया.


हालत गंभीर होने पर तीनों आरोपियों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिए बिना उसे गोरमी अस्पताल ले गए. जहां से उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल ले गए. यहां उसे अपने मृत पिता नाथूराम जाटव के नाम से भर्ती कराया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने अपना जुर्म छिपाने के लिए ग्वालियर में ही श्यामलाल का अंतिम संस्कार कर दिया.


VIDEO: एक दूसरे की जान लेने पर उतारू थे दो हिरण, फिर शेर ने मारी दबंग एंट्री और....


इतना ही नही आरोपियों ने षड्यंत्र पूर्वक मृतक का पिता के नाम से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया. साथ ही सबूत मिटाने के लिए मृतक के कमरे का सारा सामान भी गायब कर दिया था.


आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी


VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी


WATCH LIVE TV-