धार: राजधानी भोपाल में पदस्थ DSP बी. एस. अहरवाल ने धार जिले के अपने गृह ग्राम रेबड़दा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक DSP बी. एस. अहरवाल लंबे समय से कार्यस्थल पर नहीं जा रहे थे और अपने घर पर ही रह रहे थे. उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM किसान कल्याण' स्कीम के तहत जल्द जारी किए जाएंगे 3000 करोड़ रुपए, लाखों किसानों को मिलेगा फायदा


डही थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया कि घटना के समय वह घर में अकेले थे. उनकी पत्नी और बेटे इंदौर में रहते हैं. सोमवार शाम को जब वह घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसी घर पहुंचे.  इसके बाद आत्महत्या का मामला पता चला. पोस्टमार्टम के लिए उनका शव सोमवार को ही भेज दिया गया था. लेकिन रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. इसलिए आज पोस्टमार्टम करवाया गया.


CM शिवराज का महिलाओं को तोहफा, स्टांप शुल्क में छूट सहित किए ये बड़े ऐलान


WATCH LIVE TV-