सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में स्व-सहायता सदस्यों को 200 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान भी किए
Trending Photos
भोपाल: सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के मौके पर सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में स्व-सहायता सदस्यों को 200 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान भी किए. जानें यहां-
1. प्रदेश सरकार की तरफ से स्व सहायता समूह के सदस्यों 2 फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाएगा, बाकी का ब्याज सरकार की तरफ से भरा जाएगा.
2. प्रदेश में पंचायत स्तर पर नारी अदालत बनाई जाएगी. जिसमें छोटे-छोटे विवाद थाने ओर कोर्ट की जगह सुलझाए जाएंगे.
3. लाडली लक्ष्मी बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी. इस योजना के तहत सरकार विदेश में पढ़ाई करने वाली बेटियों का भी खर्ज उठाएगी.
4. प्रदेश की सभी महिला सफाई कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का सप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा.
कमलनाथ ने की अलका लांबा की तारीफ, बोले,''मैं आज भी जवान हूं, ये मत सोचना बूढ़ा हो गया हूं''
5. प्रदेश में 100 करोड़ रुपए की लागत से नारी कोष शुरू किया जाएगा.
6. बहन-बेटी के नाम प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करने पर रजिस्ट्री पर लगने वाला शुल्क में दो फीसदी की छूट मिलेगी.
7. बेटियों को ड्राइविंग प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा.
8. जिला स्तर पर शासकीय दफ्तर में कैंटीन का काम महिला समूह को दिया जाएगा.
WATCH LIVE TV