भोपाल: इंदौर और भोपाल कलेक्टर्स ने होलिका दहन को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं. अब होलिका दहन पर गली मोहल्ले में 20-20 लोग और शब-ए-बारात में भी 20 लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि दोनों शहरों में सार्वजनिक होली खेलने को लेकर अभी भी प्रतिबंध जारी रहेंगे. कोई किसी के घर नहीं जाएगा और न ही बिना कारण के यहां-वहां घूम सकेगा. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि होलिका दहन पर प्रशानसन द्वारा लगाई गई पाबंदियों का विरोध शुरू हो गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के बीच कॉलेज परीक्षाओं को लेकर CM शिवराज का बड़ा ऐलान, जानिए कबसे शुरू होंगे एग्जाम


गाइडलाइंस के मुताबिक 28 और 29 मार्च की रात में प्रतीकात्मक रूप से काॅलोनियों व गलियों में धार्मिक परंपरा का निर्वहन करते हुए सांकेतिक रूप से होलिका दहन किया जा सकेगा. सभी मुख्य मार्गों, चौराहों, बड़े मैदान आदि जगह यह पर्व मनाया जाना प्रतिबंधित रहेगा. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होलिका दहन के दौरान अधिकतम 20 लोग उपस्थित रह सकेंगे. क्षेत्रीय थाना प्रभारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय सीएसपी और एसडीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी मुख्य मार्ग, मुख्य चौराहों या बड़े मैदानों पर प्रतिबंधों का उल्लंघन न रहा हो.


कोरोना की होली: भोपाल-इंदौर में 2 दिन सबकुछ रहेगा बंद, जानिए प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस


इसी तरह शब-ए-बारात भी प्रतीकात्मक रूप से मनाया जा सकेगा. कब्रिस्तान कमेटी को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक समय में अधिकतम 20 लोग ही कब्रिस्तान के अंदर रहें. क्षेत्रीय थाना प्रभारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय सीएसपी और एसडीएम को आदेश का पालन करना होगा. इस दौरान सभी धर्मों के धर्मस्थल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, ''अगर परंपरा का निर्वहन जरूरी है तो स्थानीय प्रशासन की अनुमति ले लें। बिना भीड़ के प्रतीकात्मक रूप से परंपरा का निर्वहन करें. इससे परंपरा का निर्वाह भी हो जाएगा और हम संक्रमण से भी बच जाएंगे.''


Covid-19: सचिन के बाद ये पूर्व क्रिकेटर भी संक्रमित, रायपुर में दोनों ने साथ खेला था RSWS टूर्नामेंट


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे त्योहार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन कोविड संक्रमण को रोकने के लिए हम ये त्योहार परिवार के साथ घर पर भी मना सकते हैं. संक्रमण रोकना है तो भीड़भाड़ से बचना होगा. त्योहारों की रस्में निभाएं, परंपराएं पूरी करें पर बिना भीड़भाड़ के. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. इंदौर और भोपाल एपिसेंटर बने हुए हैं. इसके अलावा 11 अन्य जिलों में भी केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए इन जिलों में संडे लॉकडाउन लागू किया गया है. भोपाल और इंदौर में होली वाले दिन भी लॉकडाउन जैसी स्थिति रहने वाली है. 


WATCH LIVE TV