स्वच्छता में आना है अव्वलः अब गंदगी करना पड़ेगा भारी, जुर्माने से हो जाएगी जेब ढीली
भोपाल नगर-निगम ने शहर में गंदगी फैलाने पर जुर्माना बढ़ा दिया है. अगर किसी ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी की तो अब 10 फीसदी ज्यादा फाइन भरना पड़ेगा.
भोपालः राजधानी भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में अभी से अच्छी पॉजिशन में लाने के लिए नगर-निगम ने अभी से कमर कस ली है. भोपाल में गंदगी फैलाने पर स्पॉट फाइन की नयीं दरें लागू की गयी है. यानि अगर अब आपने गीला और सूखा कचरा एक साथ फैका तो यह आपके लिए महंगा पड़ सकता है.
कचरा फैलाने पर लगेगा जुर्माना
नगर निगम भोपाल ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए काम शुरु कर दिया है. पूरे शहर में कचरे के लिए डस्टबिन लगाए गए हैं. फिर भी लोग कचरा खुले में फैक रहे हैं. ऐसे में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम भोपाल ने स्पॉट फाइन 10 फीसदी बढ़ा दिया है. यानि अगर कचरा यहां वहां फैका गया तो 500 से लेकर 1000 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. बीएमसी कमिश्नर केवीएस चौधरी ने यह निर्देश दिए हैं.
कचरा फैलाने पर इस तरह लगेगा जुर्माना
बिना डस्टबिन के व्यसाय करने पर 750 रुपए का फाइन होगा.
सड़क-गलियों में कचरा फैलाने पर 1000 रुपए का फाइन लगेगा.
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, खुले में टॉयलेट, शौच पर 1000 रुपए फाइन होगा.
घर-गली की सफाई न रखने पर 1000 रुपए फाइन होगा.
खुले में बर्तन-कपड़े धोने पर 1000 रुपए फाइन.
एक ही डस्टबिन में गीला और सूखा कचरा रखने पर 500 रुपए फाइन होगा.
निर्माण व विध्वंस सामग्री अलग न करने पर 2000 रुपए फाइन होगा
खुले में कचरा जलाने पर 500 रुपए फाइन.
मछली, मीट, पोल्ट्री अपशिष्ट को अलग किए बगैर प्रदाय करने पर 1500 रुपए फाइन होगा.
पालतू जानवरों द्वारा कचरा या खुले में शौच पर 500 रुपए फाइन होगा.
स्वच्छता रैंकिंग में भोपाल को मिला है देश में 7वां स्थान
पिछली बार हुई स्वच्छता रैंकिंग के नतीजो में भोपाल को देशभर में सातवां स्थान मिला था. जबकि एक बार भोपाल को देश में सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब भी मिल चुका है. लेकिन इस बार स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आने के लिए भोपाल नगर निगम ने अभी से प्रयास तेज कर दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः जन्मदिन विशेषः सिर्फ एक अंग्रेज ने देखा था 'रानी लक्ष्मीबाई' का चेहरा और कभी भूल नहीं पाया
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका, नए मामले आपको कर सकते हैं हैरान
ये भी पढ़ेंः बुजुर्ग का साहस, तालाब में छलांग लगाकर डूबती हुई कार से निकाल लाए युवक को
ये भी देखेंः VIDEO: CCTV में कैद शातिरपंती!! तीसरी मंजिल पर चढ़े, 7 ताले तोड़े और माल समेट कर भाग गए..
ये भी देखेंः Video: नशेड़ियों ने महिला भिखारी से लूटे थे पैसे, लोगों ने सारा नशा उतार दिया
WATCH LIVE TV