भोपाल: बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई है, जिसका असर सब्जियों पर भी दिखने लगा है. मंडी में बंपर आवक होने से सब्जियों के भाव लुढ़क गए हैं. एक हफ्ते पहले तक जो सब्जी 40 और 50 रुपये किलो मिल रही थी, उसके दाम आधे हो चुके हैं. थोक में मिलने वाली सब्जियों के दाम और कम हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यापारियों का कहना है कि शादी-ब्याह का दौर थमने के कारण भी दाम में कमी आई है. बैंगन, गोभी, कुंदरू एवं लौकी तीन से सात रुपये किलो तक बिक रही हैं, जबकि भिंडी व गिलकी छह से 12 रुपये किलो में मिल रही है.


ये भी पढ़ें: MP में नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में बरसेंगे बादल, छाया रहेगा घना कोहरा


किसान और व्यापारी मायूस
मंगलवार को सब्जियों के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. सब्जियों की बढ़ी आवक से जहां भाव गिरने से गृहणियों के चेहरे पर खुशी है तो वहीं व्यापारी और किसान मायूस नजर आ रहे हैं.


किस वजह से कम हुए दाम
मंडी व्यापारियों की मानें तो अचानक मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ी है. ऐसे में दाम में भारी गिरावट आई है. आवक बढ़ने के बाद हालत ये है कि राजस्थान और पड़ोसी राज्यों से आने वाले किसानों को उनके यहां तक आने के दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं.


सब्जियों के नाम और कीमत
टमाटर  10 से 12 रुपए किलो
सुरजने की फली 80 रुपए किलो
मूली, पालक 5 रुपए किलो
मटर  8 से 10 रुपए किलो
पत्ता गोभी 6 से 10 रुपए (नग)
गाजर 10 रुपए
मेथी और कद्दू 5 रुपए किलो
करेला  10 से 12 रुपए किलो
बलोड़ फली 10 रुपए किलो
हैदराबादी टमाटर  25 रुपए किलो

ये भी पढ़ें: इन बड़ी बीमारियों से बचाता है उबला अंडा, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान


ये भी पढ़ें: बस एक चुकंदर और कई बीमारियों को कहिए Bye-Bye, यहां जानिए सेवन का तरीका...


WATCH LIVE TV