भोपाल/प्रमोद शर्माः भोपाल में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. दरअसल एक तेज रफ्तार i20 कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि शवों और घायल व्यक्ति को निकालने के लिए कटर की मदद से कार को काटना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देर रात हुआ हादसा
खबर के अनुसार, भोपाल-होशंगाबाद रोड पर थाना मिसरोद के सुरेंद्र लैंडमार्क चौराहे पर रात करीब 2 बजे एक i20 कार, जिसका नंबर MP04 CX 6283 है, आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. ट्रक का नंबर RJ 11/GA 9356 है. ये हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


कटर से कार को काटकर निकालने पड़े शव
कार और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया. जब हादसे की सूचना पर पुलिस और नगर निगम के लोग मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण शव और घायल को नहीं निकाला जा सका. इसके बाद मौके पर एक जेसीबी मशीन और कटर मंगाया गया. जिसके बाद कटर से कार को काटकर शवों और घायल को बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


वहीं हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान हनी उर्फ कृतज्ञ (30 साल) निवासी अवधपुरी के रूप में हुई है. मृतकों में एक की पहचान आदित्य पांडे निवासी अवधपुरी और दूसरे की हितेश कुमार निवासी अवधपुरी के रूप में हुई है.