`भुगतान जरूर होगा, छिंदवाड़ा के लोग तो लुटेरे हैं`, किसानों के समर्थन में ये क्या बोल गए BJP विधायक
प्रशासन ने फैक्ट्री को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया, इसी दौरान उन्हें किसानों को बकाया राशि का भुगतान करना होगा.
नरसिंहपुरः मध्य प्रदेश में इस वक्त गेहूं खरीदी जारी है, कई स्थानों पर पानी गिरने व अन्य कारणों से किसानों को परेशानी हो रही है. वहीं नरसिंहपुर स्थित एक निजी फैक्ट्री ने कुछ किसानों को गन्ना खरीदी की पूरी राशि अभी तक अदा नहीं की. किसानों ने इस बात का विरोध किया, उनके समर्थन में अब क्षेत्रीय विधायक भी उतर आए हैं. विधायक के सख्त तेवर के बाद SDM ने फैक्ट्री सील करने तक के निर्देश दे दिए हैं.
किसानों के समर्थन में आए विधायक
नरसिंहपुर जिले के बड़गुवा गुड़ फैक्ट्री पर पिछले कुछ दिनों से किसान हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि फैक्ट्री ने अभी तक उनके गन्नों का 5 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया. किसानों के हंगामे के बाद नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल उनके समर्थन में आ गए. समर्थन में आते ही उन्होंने कहा कि किसानों का भुगतान पूरा होगा और छिंदवाड़ा के लोग तो लुटेरे हैं.
यह भी पढ़ेंः- तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन उर्फ बबीता पर इंदौर में एट्रोसिटी एक्ट में केस
छिंदवाड़ा से ही हैं पूर्व मुख्यमंत्री
बीजेपी विधायक वैसे तो किसानों के समर्थन में धरना दे रहे थे, लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने छिंदवाड़ा के लोगों पर टिप्पणी कर दी. बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी छिंदवाड़ा से ही आते हैं. छिंदवाड़ा में ही गोल्ड फैक्ट्री के मालिक राहुल साईं भी रहते हैं.
10 दिन का दिया अल्टीमेटम
बीजेपी विधायक की सख्ती के बाद प्रशासन ने SDM के माध्यम से मिल प्रबंधन को बयान जारी किया. प्रशासन ने फैक्ट्री को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया, इसी दौरान उन्हें किसानों को बकाया राशि का भुगतान करना होगा. 10 दिन के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो फैक्ट्री सील कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः- CGBSE 10th Result 2021: 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
जरूरत पड़ी तो नीलाम होगी फैक्ट्री
SDM राधेश्याम बघेल ने कहा कि फैक्ट्री को 10 दिन में किसानों का भुगतान किए जाने का नोटिस दिया है. उसके बाद फैक्ट्री सील होगी और जरूरत पड़ी तो फैक्ट्री की मशीनों व पुर्जों को बेचकर या फैक्ट्री नीलाम कर किसानों का बकाया भुगतान होगा. प्रशासन के निर्देशों के बाद गोल्ड फैक्ट्री के मालिक छिंदवाड़ा निवासी राहुल साईं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए लगता है कि अब किसानों को उनके हक का पैसा जल्द ही मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- नकली रेमडेसिविर मामलाः पुलिस को मिली सरबजीत मोखा की पत्नी और अस्पताल एडमिनिस्ट्रेटर की रिमांड
WATCH LIVE TV