छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 4 लाख 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनका रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के अधार पर जारी किया जा रहा है.
Trending Photos
रायपुर. CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की तरफ से 10वीं परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज 11 बजे जारी किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट जारी करेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर और थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 4 लाख 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनका रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के अधार पर जारी किया जा रहा है. इनमें 75 में से केवल 72 अंक मान्य होंगे. 70 अंक के प्रश्न पत्र में 68 अंक मान्य होंगे और 30 अंक के प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल में अधिकतम 29 अंक ही मान्य होंगे.
वहीं, माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि 10वीं की परीक्षा को निरस्त करके इस बार असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए जाने हैं. जिस छात्र ने असाइनमेंट जारी नहीं किया या प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल की परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है तो उसे पासिंग मार्क्स दिए जाएंगे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें.
- 10वीं रिजल्ट आपके सामने होगा.
- 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WATCH LIVE TV