नकली रेमडेसिविर मामलाः पुलिस को मिली सरबजीत मोखा की पत्नी और अस्पताल एडमिनिस्ट्रेटर की रिमांड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh903036

नकली रेमडेसिविर मामलाः पुलिस को मिली सरबजीत मोखा की पत्नी और अस्पताल एडमिनिस्ट्रेटर की रिमांड

न्यायालय ने सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत मोखा और अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर सोनिया खत्री शुक्ला की पुलिस रिमांड जारी कर दी है.

नकली रेमडेसिविर मामलाः पुलिस को मिली सरबजीत मोखा की पत्नी और अस्पताल एडमिनिस्ट्रेटर की रिमांड

जबलपुर/करण मिश्राः नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में आरोपी और सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि न्यायालय ने सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत मोखा और अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर सोनिया खत्री शुक्ला की पुलिस रिमांड जारी कर दी है. पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड मांगा गया था. पुलिस ने जसमीत मोखा और सोनिया खत्री शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. 

20 मई तक जारी रहेगा रिमांड
कोर्ट ने सरबजीत की पत्नी जसमीत और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर सोनिया खत्री शुक्ला की पुलिस को 20 मई तक रिमांड सौंपी है. बता दें कि पुलिस का कहना है कि दोनों के द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा था. साथ ही महत्वपूर्ण साक्ष्य भी छिपाए जा रहे थे. लिहाजा पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 201 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को आरोपी बनाया है. 

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि पुलिस रिमांड मिलने के बाद इस मामले से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण पहलू की जानकारी पुलिस को मिल सकती है. 

मोखा का बेटा है फरार
गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी सरबजीत सिंह मोखा का बेटा हरकरण मोखा अभी तक फरार है. पुलिस हरकरण की तलाश में जुटी है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस हरकरण की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही इनाम घोषित कर सकती है. बता दें कि इस मामले में सरबजीत सिंह मोखा और अस्पताल का एक कर्मचारी देवेश चौरसिया केंद्रीय जेल जबलपुर में बंद हैं. वहीं मेडिकल संचालक सपन जैन अभी गुजरात पुलिस की हिरासत में है. 

  

Trending news