National Inspire Award: मध्यप्रदेश के छात्रों ने राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया. भिंड जिले के दीपक वर्मा ने पहला स्थान, भोपाल जिले के आरूष नाग ने पांचवां और बालाघाट जिले की शिरोमणी दहीकर ने 31वां स्थान प्राप्त किया. मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए इन नन्हें वैज्ञानिकों की सफलता की सराहना की और बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत छात्र अपने नवीन और रचनात्मक विचार प्रस्तुत करते हैं, जिनका चयन सामाजिक उपयोगिता, नवीनता और व्यवहारिकता के आधार पर होता है. चयनित छात्रों को उनके मॉडल निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. मुख्यमंत्री ने छात्रों के शिक्षकों और अभिभावकों की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन ने इन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM बोले- 'गर्व का क्षण'


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम मोहन ने लिखा, "मध्यप्रदेश के नन्हें वैज्ञानिकों ने किया गौरवान्वित. प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड योजना में मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दीपक वर्मा ने प्रथम, भोपाल जिले के आरूष नाग ने पांचवां और बालाघाट जिले की बेटी शिरोमणी दहीकर ने 31वां स्थान प्राप्त किया है. आप सभी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में मध्‍यप्रदेश की प्रतिभाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके शिक्षकों व अभिभावकों का अभिनंदन करता हूं."


रतलाम के इस स्कूल ने दुनिया के कई स्कूलों को पछाड़ा, जानिए किस लिए वर्ल्ड में टॉप 3 में आया


रवनीत बिट्टू का पुतला दहन कर रहे थे कांग्रेस जिला अध्यक्ष, खुद ही झुलसे, अस्पताल में भर्ती


वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की नवाचार श्रेणी में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में अपनी जगह बनाएगा. सीएम ने X पोस्ट कर लिखा कि आज सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की ''नवाचार श्रेणी'' में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है. हमें पूर्ण*विश्वास है  कि यह स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में अपनी जगह बनाएगा. मैं विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्कूल शिक्षा की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. मध्यप्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु इस प्रकार की दूरदर्शी पहलों को सदैव क्रियाशील बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!