Oscars के लिए सेलेक्ट हुई 'लापता लेडीज' तो खुश हुए CM मोहन, मध्य प्रदेश से है कनेक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2445137

Oscars के लिए सेलेक्ट हुई 'लापता लेडीज' तो खुश हुए CM मोहन, मध्य प्रदेश से है कनेक्शन

Laapataa Ladies: 'लापता लेडीज' फिल्म ऑस्कर-2025 के लिए सिलेक्ट हुई है. इस फिल्म का मध्य प्रदेश से भी गहरा नाता है, ऐसे में सीएम मोहन यादव ने भी इस पर खुशी जताई है.

लापता लेडीज फिल्म ऑस्कर के लिए सिलेक्ट

Laapataa Ladies In Oscars: 'लापता लेडीज' फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है. भारत से करीब 29 फिल्में शॉर्टलिस्ट हुई थीं, लेकिन लापता लेडीज सब पर भारी पड़ी और ऑस्कर पहुंच गई. दर्शकों को बेहद पसंद आई इस फिल्म का मध्य प्रदेश से भी गहरा कनेक्शन है. ऐसे में लापता लेडीज के ऑस्कर जाने पर सीएम मोहन यादव ने भी खुशी जताई है. उन्होंने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. 

सीएम मोहन ने फिल्म की टीम को दी बधाई 

लापता लेडीज के ऑस्कर-2025 के लिए नॉमिनेट होने पर सीएम मोहन यादव ने फिल्म की टीम को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा '97वें आस्कर अवॉर्ड 2025 की फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भारत की ओर से फिल्म 'लापता लेडीज' को नामित किया गया है. फिल्म की पूरी टीम और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. मध्य प्रदेश साहित्य, कला और फिल्म की उर्वरा भूमि है. यहां भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट फिल्मों का निर्माण होगा, जो वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करेंगी.' 

मध्य प्रदेश में हुई थी लापता लेडीज की शूटिंग 

दरअसल, लापता लेडीज फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई थी. ऐसे में जब फिल्म ऑस्कर के लिए पहुंची तो मध्य प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने भी खुशी जताते हुए कहा मध्य प्रदेश में शूट की गई फिल्म "लापता लेडीज 2024" को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियली चुना गया है. मध्य प्रदेश फिल्म पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही समृद्ध और उपयुक्त राज्य है, मध्य प्रदेश में वह सब कुछ है जो फिल्म निर्माण के लिए आवश्यक है. हम मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं को सिंगल विंडो अनुमति देते हैं, पर्यटन विभाग की ओर से फिल्म पॉलिसी के अंतर्गत फिल्मों पर सब्सिडी देने का भी कार्य हम कर रहे हैं. लापता लेडीज की टीम को भी बधाई देता हूं. यहां की प्राचीन विरासत, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक सुंदरता और अनुकूल वातावरण फिल्म निर्माताओं के लिए श्रेष्ठ है.'

यहां शूट हुई थी लापता लेडीज 

लापता लेडीज फिल्म की शूटिंग भोपाल के पास सीहोर जिले में हुई थी. सीहोर जिले के दो गांव बमुलिया और हीरापुर में इस फिल्म को शूट किया गया था. जहां फिल्म की डायरेक्टर किरण राव अपनी यूनिट के साथ कई दिनों तक रही थी. फिल्म की शूटिंग पूरे 42 दिन तक हुई थी. इस दौरान गांव के लोगों ने भी खूब संयोग किया था. 

बता दें कि मध्य प्रदेश फिल्मों और बेवसीरीज की शूटिंग के लिए अब फिल्म निर्माताओं की पसंद बनता जा रहा है. पिछले कुछ समय में मध्य प्रदेश में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. टायलेट एक प्रेम कथा, गंगा जल 2, धाकड़, केटू, ड्रायडे, छोरी, लव हास्टल जैसी कई फिल्में भोपाल और उसके आसपास के जिलों में ही शूट हुई हैं. इसके अलावा फेमस बेव सीरीज पंचायत, महारानी, गुल्लक, आश्रम जैसी बेवसीरीज भी भोपाल और उसके आसपास की लोकेशन पर शूटिं हुई हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP में फिर चली मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news