असली खतरा फैक्ट्री की मिट्टी में दबा, गैस त्रासदी के 40 साल बाद भी खत्म नहीं होगी चिंता
Union Carbide waste: मध्य प्रदेश में पहली बार 250 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. यह कॉरिडोर यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे को शिफ्ट करने के लिए बनाया जा रहा है, जिसे धार के पीथमपुर में ले जाया जा रहा है. जहां उसे जलाया जाएगा.
Madhya Pradesh News: साल 1984 में जिस यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की वजह से भोपाल गैस त्रासदी की घटना हुई थी, उस फैक्ट्री के मलबे को अब धार के पीथमपुर में शिफ्ट किया जा रहा है. कचरे की पैकिंग हो चुकी है. इसे शिफ्ट करने के लिए प्रदेश में पहली बार 250 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसके जरिए यह कचरा पीथमपुर पहुंचेगा.
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखे 337 मेट्रिक टन जहरीले कचरे की पैकेजिंग हो चुकी है. 12 कंटेनर में भरकर आज देर रात पीथमपुर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भोपाल से ले जाया जाएगा. रविवार को एक्सपर्ट्स के मौजूदगी में कचरे को 12 कंटेनर में भरने की प्रक्रिया शुरू हुई. यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं. 400 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम इस काम में जुटी है.
कचरा हटाने से कोई फायदा नहीं: सामाजिक कार्यकर्ता
इस फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि जहरीले कचरे के हटने से उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी. गैस त्रासदी के 40 साल बाद भी कचरे से हवा जहरीली होती थी. उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहने लगेगा. सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा का कहना है कि इस कचरे को हटाने से कोई फायदा नहीं होगा. यह वो कचरा हटाया जा रहा है जो मिट्टी के ऊपर है. नुकसान तो मिट्टी के नीचे दबे कचरे से था. उस कचरे को हटाया जाना चाहिए था. जो कचरा हटाया जा रहा वह सिर्फ एक प्रतिशत कचरा हटाया जा रहा है. पीतमपुर को एक छोटा भोपाल बनाया जा रहा है.
पीथमपुर में विरोध
इधर, पीथमपुर में भोपाल से लाये जा रहे यूनियन कार्बाइट के कचरे का विरोध हो रहा है. पीथमपुर रहवासी सडकों पर आ गए हैं. उनका कहना है कि इस पर एक बार फिर से विचार होना चाहिए. लोग विरोध में काली पट्टी बांधकर मार्च निकाल रहे हैं. लोगों का साफ कहना है कि भोपाल से यूनियन कार्बाइट का कचरा पीथमपुर लाकर नहीं जलाने दिया जायेगा. इससे पहले कांग्रेस इस मामले में विरोध प्रदर्शन कर चुकी है, लेकिन अब गैर राजनीतिक और अन्य कोई संगठन से न होकर रक्षा मंच के माध्यम से आम नागरिकों ने इसका विरोध किया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचा देवास का मुद्दा, MP सरकार पर भड़के राहुल गांधी, BP को दी चेतावनी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!