52 किलो गोल्ड वाला सौरभ लुटाता था दौलत, पत्नी के लहंगा की कीमत सुन उड़े IT के होश
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धनकुबेर परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में आय दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब एक और ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने इनकम टैक्स की टीम को चौंका दिया. इस खुलासे के बाद अब आईटी सौरभ की पत्नी को भी नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है.
Bhopal Saurabh Sharma Case: RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर ED (प्रवर्तन निदेशालय) की रेड खत्म हो गई है. शनिवार को टीम शाम 7 बजकर 35 मिनट पर घर के बाहर निकली. ईडी के तीन अधिकारी, एक नकाबपोश पुरुष और एक नकाबपोश महिला व 5 सीआरपीएफ के जवान टीम में शामिल थे. ईडी सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे से सौरभ का घर खंगाल रही थी. सौरभ शर्मा की कोठी ग्वालियर में विनय नगर सेक्टर 2 में है. बताया जा रहा है कि यहां से ED तीन बैग भी लेकर निकली.
इधर, इनकम टैक्स की गिरफ्त में सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर से पूछताछ जारी है. इस केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में आईटी की पूछताछ में पता चला है कि सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या शर्मा ने नवरात्रि में गरबा के लिए गुजरात से 14 लाख रुपये का लहंगा खरीदा था. अब आयकर विभाग पत्नी दिव्या को भी नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है.
सौरभ शर्मा पर मिली करोड़ों रुपये की संपत्ति
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ आईटी, लोकायुक्त और ईडी जांच कर रही है. 19 दिसंबर को सबसे पहले लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा और चेतन गौर के ठिकानों पर छापा मारा. उसी रात भोपाल के मेंडोरा के जंगलों से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश से भरी इनोवा क्रिस्टा मिली. इस बड़ी रिकवरी ने केस को हाई प्रोफाइल बना दिया. यही नहीं सौरभ शर्मा के दफ्तर के फर्श से ढाई क्विंटल चांदी भी निकली. पूरी कार्रवाई में करोड़ों रुपये कैश बरामद हुआ.
सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
ED ने शनिवार को सौरभ शर्मा के ग्वालियर आवास के साथ-साथ जबलपुर के ठिकानों पर कार्रवाई की. टीम सौरभ शर्मा के रिश्तेदार रोहित तिवारी के घर पहुंची थी. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित तिवारी सौरभ शर्मा का पैसा इन्वेस्ट करने का काम करता था. सौरभ शर्मा फिलहाल जांच एजेंसियों की गिरफ्त से बहार है. बताया जा रहा है कि वह पत्नी के साथ दुबई फरार हो गया है. हालांकि, उसने वकील के लिए गुरुवार को अग्रिम जमानत याचिका लगाई, जिसे भोपाल कोर्ट ने खारिज कर दिया. वकील का दावा था कि कार से मिले 52 किलो सोने और 10 करोड़ कैश से उसका कोई लेना देना नहीं है. सौरभ शर्मा को लुकआउट नोटिस जारी किया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!