सीएम मोहन यादव ने हाल ही में जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया था. इन विधानसभा क्षेत्रों में रुझानों पर नजर डाले तो बीजेपी लगभग सभी सीटों पर बढ़त की ओर दिखाई दे रही है. जम्मू-क
Trending Photos
Haryana Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने देश को चौंका दिया है. सीएम मोहन यादव ने हाल ही में जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया था. इन विधानसभा क्षेत्रों में रुझानों पर नजर डाले तो बीजेपी लगभग सभी सीटों पर बढ़त की ओर दिखाई दे रही है.
जम्मू-कश्मीर सामा विधानसभा क्षेत्र में 30,000 से जीत की ओरॉ
दादरी विधानसभा क्षेत्र में 3000 की बढ़त की ओर है बीजेपी
भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 27000 की लीड है
बावनी विधानसभा सीट पर 4000 से लीड मिल रही है
तोसम विधानसभा में 9700 वोटों से लीड है
झज्जर विधानसभा क्षेत्र में भी बढ़त की ओर है.
पीएम ने कहा था मध्य प्रदेश जैसे परिणाम होंगे
हरियाणा चुनाव के नतीजे को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी में भी जश्न का माहौल है. प्रदेश प्रदेश कार्यालय में ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हरियाणा में परिवारवाद की राजनीति को जनता ने नकार दिया है. हरियाणा के खिलाड़ियों और किसानों ने बीजेपी का साथ दिया है. जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले कि हम पीछे नही बल्कि कांग्रेस की सीटें कम हो गईं, अब कहां हैं राहुल गांधी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था मध्य प्रदेश की तरह हरियाणा के परिणाम होंगे.
अपडेट जारी है .....