News Highlights 26 February: पेटीएम संस्थापक का इस्तीफा, CG में BSP को झटका, MP एक बार फिर बदला मौसम; पढ़ें दिनभर की खबरें
News Highlights 26 February: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
News Highlights 26 February: आज 26 फरवरी दिन सोमवार को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखी. आज गजल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा
Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है.
बैतूल जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि
मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोमवरा की शाम एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि हुई है. बैतूल जिले के बरेठा और हिवरखेड़ी इलाके में हुई ओलावृष्टि से सड़क पर बर्फ की चादर जम गई. बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
दमोह में रफ्तार का कहर
दमोह जिले में सोमवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा. जहां एक डम्फर ने दो बाइकों में टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट यहां बेलगाम डम्फर ने दो बाइक्स को टक्कर मारी और इस हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन युवाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। हादसा दमोह पटेरा मार्ग पर हिंडोरिया के पास हुआ है जहां गिट्टी भरकर जा रहा एक डम्फर बेलगाम हो गया और सामने से आ रही दो बाइक्स में सीधी टक्कर मार दी, हादसा इतना भीषण था कि बाइक्स चकनाचूर हो गई और डम्फर सड़क पर ही पलट जबकि बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हुए जिन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद डम्फर का चालक मौके से फरार हो गया है, वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इंदौर में पेटीएम कंपनी के फील्ड मैनेजर ने की खुदकुशी
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले पेटीएम कंपनी के फील्ड मैनेजर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मैनेजर अपनी जॉब को लेकर परेशान चल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मैनेजर का शव उतारा. मैनेजर का नाम गौरव गुप्ता बताया गया है जो ग्वालियर का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि युवक ने इंदौर की स्कीम नंबर 78 में अपने फ्लैट पर ही फांसी लगाई है.
छत्तीसगढ़ में बसपा को बड़ा झटका
छत्तीसगढ़ में भाजपा का कुनबा बढ़ता जा रहा है. जिसके तहत बसपा से दो बार के विधायक रहे और प्रदेश बसपा में प्रमुख पदाधिकारी रहे केशव चंद्रा कल भाजपा में शामिल होंगे. उनके साथ उनके हजारों समर्थक भी भाजपा का दामन थामेंगे. बता दें कि केशव चंद्रा शक्ति का जिले के जैजैपुर विधानसभा से दो बार बसपा से विधायक रहे हैं. क्षेत्र में उनका अच्छा खासा जनाधार माना जाता है. जैजैपुर सीट पर बीजेपी भाजपा हमेशा गंभीर रही है, क्योंकि यह सीट गठन के बाद से एक बार भी भाजपा नहीं जीत पाई है. ऐसे में केशव चंद्रा को भाजपा खेमे में लाने की प्लानिंग बीजेपी के लिए बड़ी सफलता मानी जा सकती है.
बीजेपी की 370 सीटें आएंगी: सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा इस बार भाजपा ने कश्मीर में 370 तोड़ा और अब हमें 370 से ज्यादा सीटें आने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकता एनडीए की 400 से ज्यादा सीटें आ जायेंगी.
दुर्ग में होगी एंटी करप्शन ब्यूरो की स्थापना: सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दुर्ग में एंटी करप्शन ब्यूरो की स्थापना की जायेगी. इसके अलावा उन्होंने पीएससी घोटाले की CBI जांच कराने का भी फैसला लिया है.
बस्तर में कांग्रेस को लगा झटका
बस्तर में बीजेपी ने क्लस्टर की पहली बैठक की थी. लेकिन इस बैठक में कांग्रेस को झटका जरूर लगा. भैरमगढ़ नगर पंचायत उपाध्यक्ष जागेंद्र देवांगन ने पत्नी लता देवांगन के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री केदार कश्यप और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इन नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट पर बीजेपी पूरी ताकत लगाती नजर आ रही है.
Dantewada News: रेल्वे दोहरीकरण में लगी पोकलेन और ट्रक में लगी आग
Dantewada News: रेल्वे दोहरीकरण में लगी पोकलेन और ट्रक में लगी आग. बासनपुर झिरका रोड के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगी आग. रेल्वे दोहरीकरण कार्य से वापस लौट रही थी. पोकलेन तभी हाइटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से पोकलेन सहित ट्रक में लगी आग.
छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. कुमार लाल चौहान को बलौदाबाजार-भाटापारा का कलेक्टर बनाया गया है, वहीं धर्मेश कुमार साहू को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का कलेक्टर बनाया गया. चंदन कुमार को विशेष सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग बनाया गया. प्रियंका ऋषि महोबिया को पंचायत विभाग का संचालक बनाया गया है, जबकि लीना कमलेश मंडावी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का कलेक्टर बनाया गया. प्रतीक जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया है.
पीएम मोदी ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया
मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं. उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.
पीएम मोदी ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया
मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं. उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.
सूरजपुर में कोयला खदान धसी
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक अवैध कोयला खदान खुदाई के दौरान धस गई. इस घटना में एक ग्रामीण धस गया. जबकि पांच लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकले. मामला सूरजपुर जिले के विश्रामपुर का बताया जा रहा है कि फिलहाल स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुट गई है. बताया जा रहा है कि यह खदान बंद थी, लेकिन ग्रामीण इसमें अवैध चोरी करने के लिए घुसे थे.
MP News: सीएम मोहन यादव और केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह श्योपुर पहुंचे
MP News:सीएम मोहन यादव और केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह सेसइपुरा के जंगल रिसॉर्ट पहुंचे. सीएम मोहन यादव और केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह अधिकारियों के साथ चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक कर रहे हैं.Indore News: इंदौर में बुजुर्ग सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया
Indore News: इंदौर में एक बुजुर्ग व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया, जहां साइबर अपराधियों ने ₹50,000 नहीं देने पर अश्लील वीडियो जारी करने की धमकी दी. डरकर उसने पहले तो ₹30,000 का भुगतान किया, लेकिन फिर उससे ₹20,000 की मांग की गई तो उसने इंदौर क्राइम ब्रांच पहुंचा.MP Politics: एमपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस्तीफे की पेशकश की
MP Politics: कांग्रेस एमपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस्तीफे की पेशकश की. केके मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से चर्चा की. केके मिश्रा ने कहा कि मेरी मंशा नये चेहरों को मौका देने की है.इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है. मैं हमेशा पार्टी का काम करता रहूंगा.MP Politics: लक्ष्मण सिंह के बयान पर भड़की बीजेपी
MP Politics:कांग्रेस में महिलाओं को मौका देने को लेकर लक्ष्मण सिंह के बयान पर भड़की बीजेपी. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान किया इसलिए खत्म होने की कगार पर.Raisen News: 7 साल की मासूम को जिंदा जला दिया
Raisen News: रायसेन जिले के बरेली थाने के तहत 7 साल की मासूम को जिंदा जला दिया. आरोपी रामू ने अपने साले की लड़की को जिंदा जलाया. जीजा साले में पुरानी रंजिश चल रही थी.Indore News: इंदौर रेलवे स्टेशन के नये स्वरूप का वर्चुअल भूमि पूजन
Indore News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर रेलवे स्टेशन के नए स्वरूप का वर्चुअल भूमिपूजन किया. 492 करोड़ रुपये में बनेगा एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन. निर्माण के बाद यहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे.पंकज उधास का निधन
अपनी गजलों से दुनियाभर के लोगों को दिल जीतने वाले मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. पंकज उधास की गजले आज भी लोगों के बीच बेहद प्रसिद्ध हैं.
CG News: बीजापुर में शहीद हुए जवान के घर पहुंचे डिप्टी सीएम
CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए भिलाई के सीएएफ जवान रामाशीष यादव के घर गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद के परिजनों को सांत्वना दी.
Durg News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने नक्सलियों से बातचीत का प्रस्ताव दिया
Durg News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों से बातचीत का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास से सभी को लाभ हो.
CG News: राज्य प्रशासनिक सेवा के 49 अफ़सरों के तबादले
CG News: राज्य प्रशासनिक सेवा के 49 अफ़सरों के तबादले. अपर कलेक्टर. डिप्टी कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टरों के तबादले.
Chhatarpur News: सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में चोरी हुई दानपेटी
Chhatarpur News: छतरपुर के सीताराम कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में चोरों ने पांचवीं बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी चुरा ली, जिसमें करीब 10 हजार रुपये थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
Satna News: सतना में मोटरसाइकिल जलकर राख
Satna News: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के बांधवगढ़ कॉलोनी में बीती रात एक घर के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. मोटरसाइकिल मालिक केशव सिंह ने बताया कि रात 10:30 बजे वह सोने गये और रात 2:30 बजे आग की लपटें देखीं. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को लगाई फटकार
MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लगाई फटकार. जीतू पटवारी ने कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मेरे और पार्टी के लिए मुसीबत न बढ़ाएं.Uma Bharti On UCC
- पूर्व सीएम उमा भारती मांगे यूनिफॉर्म सिविल कोड
- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है.
- पूर्व सीएम उमा भारती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की मांग की है.
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा यूनिफॉर्म सिविल कोड़ ही देश को एकता के सूत्र मे बांधता है...मोदी जी के नेतृत्व में सीएम गण हमारे सभी सपनो को साकार कर रहे है...MP COngress
कांग्रेस में महिलाओं को नही मिल रहा मौका?
- एमपी कांग्रेस में महिलाओं को नहीं मिल रहा मौका
- दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह की अपनी ही पार्टी को नसीहत
- लक्ष्मण सिंह बोले महिलाओं को कांग्रेस पार्टी में ज्यादा आगे लाना चाहिए
- महिलाओं को हम कांग्रेस में कम आगे लाते हैं- लक्ष्मणIndia vs England 4th test match
- भारत ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त
- इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
- रांची टेस्ट में भारत की 5 विकेट से शानदार जीत
- घरेलू ज़मीन पर भारत की लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज़ जीतChhattisgarh Congress News
- बागी पूर्व विधायकों की हो सकती है कांग्रेस में वापसी
- पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान, उन्होंने मुलाकात की है, लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस पर विचार किया जा सकता है.
- सचिन पायलट के साथ बात करेंगे, उनके निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही करेंगेRahul Gandhi foreign tour
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का विदेश दौरा, आज रवाना होंगे राहुल गांधी.
- 27 फरवरी को कैंब्रिज के जज बिजनेस स्कूल में MBA के छात्रों के साथ इंटरैक्टिव लेक्चर
- 28 फरवरी को कैंब्रिज के इंस्टीट्यूट ऑफ सस्टेनेबिल्टी स्कूल में भाषण,
- 28 फरवरी की रात भारत लौटेंगे राहुल गांधीPM Narendra Modi News
- पीएम मोदी ने देश को दी बड़ी सौगात
- पीएम ने दी रेल परियोजनाओं की सौगातजांजगीर चांपा में मजदूर की मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक निर्माणाधीन पानी टंकी के गिरने से मजदूर की मौत हो गई. घटना बलौदा थाना के कोरबी गांव की बताई जा रही है. यहां पानी की टंकी का निर्माणकार्य चल रहा था. जहां पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि मजदूरों को सेफ्टी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई थी. ऐसे में पानी की टंकी गिरने से मजदूर की मौत हो गई.
CM mohan Yadav Lucknow visit
- 3 मार्च को लखनऊ जाएंगे मध्य प्रदेश
- सीएम मोहन यादव यादव समाज की ओर से आयोजित यादव महाकुंभ में करेंगे शिरकत
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाज को भाजपा के पक्ष में साधने का करेंगे प्रयासAmit Shah News
- क्लस्टर बैठक में बोले अमित शाह
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह की नेताओं को दो टूक- जो साथ चलेगा, वो साथ रहेगा
- बूथ से कांग्रेस करे सफाया
- पिछली बार एक सीट रह गयी थी इस बार छिंदवाड़ा भी चाहिएEOW raid Chhattisgarh
- रायपुर में ईओडब्ल्यू/एसीबी की छापेमार कार्रवाई जारी
- पूर्व आईएएस के घर जारी है कार्रवाई
- प्रकरण से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं बड़ी संख्या में फाइलें किया गया बरामदgyanvapi highcourt News
- इलाहबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
- ज्ञानवापी को लेकर सुनाया बड़ा फैसला
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हिंदू पक्षों को ज्ञानवापी परिसर के 'व्यास तहखाना' में पूजा करने की अनुमति देने वाले आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी.Governor Mangu Bhai Patel Jhabua
- राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज झाबुआ दौरे पर....
- निःशुल्क राहत मेगा स्वास्थ्य एवं सर्जरी शिविर का भव्य शुभारंभ करेंगे
- झाबुआ के शिविर रायल गार्डन परिसर में होगाMP Patwari News
- पटवारी भर्ती मामले में केस दर्ज
- फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से पटवारी बनने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- दस्तावेज परीक्षण में मामला आया सामने
अभी पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेज परीक्षण किए जा रहे हैं.Damoh Crime News
- दमोह से एक सनसनीखेज खबर है
- देर रात एक कुएं से 12 साल की आदिवासी लडक़ी की लाश मिला
- कुएं से बरामद हुई है आदिवासी लड़की
- इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.Chhattisgarh Weather Update
- छत्तीसगढ़ में बदलने वाला है मौसम का मिजाज
- आज कई जगहों पर अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना
- एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना
- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलावमप्र के बुंदेलखंड को बड़ी सौगात
- नेचर टूरिज्म और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात
- केन नदी में बनेगा गंगेटिक घड़ियालों का ब्रीडिंग सेंटर
- एआई की मदद से 450 किमी लंबी नदी का सर्वे शुरू
- केन नदी में केंद्र सरकार सबसे आधुनिक घड़ियाल ब्रीडिंग सेंटर बनाने जा रही
- भारत का पहला वाइल्ड लाइफ इंटीग्रेटेड लर्निंग एंड रिसर्च सेंटर भी बनेगाChhattisgarh budget session budget session
- विधानसभा बजट सत्र का 15 वां दिन आज
- सत्र में आज हंगामा के आसार
- प्रश्नोत्तरी में विभागीय मंत्री अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर
- सीएम विष्णुदेव साय और कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पत्रों को रखेंगे पटल पर
- विधायक बालेश्वर साहू सीजीएमएससी द्वारा दवा वितरण में अनियमितता किये जाने की ओर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित.MP Weather Update
- एमपी में मौसम बदला, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
- किसानों की रवि की फसल पर संकट के बादल
- आज से फिर बदला मौसम...
-एमपी के अधिकतर हिस्सो में बादल छाए.
- बारिश के आसार हवा के रुख से बढ़ गई ठंड.Ujjain Religious Affairs News
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा फैसला
- उज्जैन शिफ्ट होगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की शिफ्टिंग के दिए निर्देश
- उज्जैन से ही निर्धारित होंगे धार्मिक आयोजन
- सिंहस्थ की तैयारियों की रूपरेखा भी यहीं से होगी तयTwo-day National Seminar on Divyang Welfare
- राजधानी भोपाल में आज दो दिवसीय दिव्यांगजन कल्याण राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत होगी
- सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा शामिल होंगे
- दो दिवसीय दिव्यांगजन कल्याण राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 ओर 27 फरवरी 2024 को भोपाल में
- सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने संगोष्ठी में दिग्दर्शिका पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान तथा सक्षम मध्य भारत के तकनीकी सहयोग से "दिव्यांगजनों का आर्थिक पुनर्वास और सशक्तिकरण" विषय पर विशेषज्ञ अपनेसुझाव रखेंगे. संगोष्ठी का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग के रिसोर्स सेंटर ऑडिटोरियम हॉल में किया जाएगा.CM Vishnudeo sai News
- मुख्यमंत्री साय आज सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में होंगे शामिल
- महोत्सव में पहली बार गंगा आरती का हो रहा आयोजन
- सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड कलाकार अभिजीत सावंत देंगे प्रस्तुति.
- शाम 6 बजे तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में होंगे शामिल.CM Mohan Yadav Program News
- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज के कार्यक्रम
- सीएम का आज सीहोर, कूनो श्योपुर जिले जिले का दौरा करेंगे
- सुबह 10.50 बजे सीहोर जाएंगे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव - जन आभार यात्रा.
- दोपहर 11.30 बजे मध्यप्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। सीहोर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हो रहे है...