भोपाल: पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने अपने गृहग्राम हारट में बुधवार को अंतिम सांस ली. 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाला गंगाराम पटेल दमोह जिले की हटा विधानसभा सीट से दो बार विधायक चुने गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंगाराम पटेल, उमा भारती और शिवराज सरकार में राज्यमंत्री भी रहे. कल यानी गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बता दें कि पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल के परिवार में उनके चार बेटे और पत्नी हैं. पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल के निधन से बीजेपी में शोक की लहर है. 


बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेश लूनावत का भी निधन
गंगाराम पटेल के अलावा गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेश लूनावत का भी निधन हुआ है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है. इससे पहले वह कोरोना पॉजिटिव हुई थे और भोपाल के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 



मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष विजेश लूनावत के निधन पर सीएम शिवराज और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुख जाहिर किया है...


ये भी पढ़ें: BJP पर बरसे कमलनाथ, बोले-मौत के आंकड़े छिपा, लाशों की राजनीति कर रही सरकार


WATCH LIVE TV