BJP पर बरसे कमलनाथ, बोले-मौत के आंकड़े छिपा, लाशों की राजनीति कर रही सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh895714

BJP पर बरसे कमलनाथ, बोले-मौत के आंकड़े छिपा, लाशों की राजनीति कर रही सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से हो रही मौत के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है. वह लाशों के ढेर पर राजनीति कर रही है.  कमलनाथ सीधे बीजेपी नेताओं पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है.

BJP पर बरसे कमलनाथ, बोले-मौत के आंकड़े छिपा, लाशों की राजनीति कर रही सरकार

इंदौर: पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से हो रही मौत के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है. वह लाशों के ढेर पर राजनीति कर रही है. 

कमलनाथ सीधे बीजेपी नेताओं पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी विधायक रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी कर रहे हैं. कोरोना से बचाने वाले इंजेक्शन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में बांटे जा रहे हैं. उन्होंने इसे व्यापार बना लिया है. मीडिया से यह बात छिपी नहीं हैं, लेकिन विदेशी मीडिया इसे दिखा रहा है. प्रदेश में हो रही मौतों को छुपाने का काम बीजेपी सरकार कर रही है.

छत्तीसगढ़ का ये जिला 17 मई तक कंटेनमेंट जोन में तबदील, केवल होम डिलीवरी की परमीशन

इंदौर पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि आज इंदौर के सबसे बड़ा अस्पताल एमवाय बंद पड़ा है. यहां की चिंता किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि कितनी वैक्सीन रोजाना लग रही हैं, इसके आंकड़े सरकार क्यों नहीं जारी कर रही है. वैक्सीन है नहीं बस घोषणा कर दी और केंद्र ने 18 साल के युवाओं को वैक्सीनेशन देने को इसलिए मंजूरी दे दी क्योंकि चुनाव चल रहे हैं. 

मध्यप्रदेश BJP के वरिष्ठ नेता विजेश लूनावत का दिल का दौरा पड़ने से निधन, CM शिवराज ने जताया दुख

कमलनाथ ने बंगाल जीत पर ममता बनर्जी को बधाई दी. हालांकि वहां हो रही हिंसक घटनाओं पर उन्होंने कहा कि हिंसा अच्छी नहीं है. ममता बैनर्जी से बात करके इंदौर भी आने का आमंत्रण दिया है. 

दमोह चुनाव पर उन्होंने कहा कि इसका श्रेय वहां की जनता को जाता है. दमोह की जनता ने सौदेबाजी की राजनीति को नकारा दिया है. मैं हर संभव मदद कर रहा हूं. जहां रेमडिसिवर इंजेक्शन मिल रहे हैं मंगवा रहा हूं, लेकिन सरकार जवाब दे. आज इतने कम वैक्सीन क्यों लगे हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news