पीतांबर जोशी, होशंगाबाद. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद नगरपालिका परिसद ने कुत्तों के लिए टॉयलेट बनाने का फैसला लिया है. दरअसल, यह फैसला स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने जिले को स्वच्छ रखने के लिए लिया गया है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने में पूरा देश जुटा हुआ है. लेकिन इसके लिए मध्य प्रदेश के जिलों में एक से एक तरकीब निकाली जा रही है. हाल ही में भोपाल के मेयर ने स्वच्छता अभियान के तहत लोगों की दाढ़ी-मूंछ कटवा दी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होशंगाबाद नगरपालिका परिषद ने सफाई को ध्यान में रखते हुए डॉगी टॉयलेट बनाने का फैसला लिया है. दरअसल नगरपालिका का मानना है कि पालतू कुत्ते रास्ते में जहां-तहां शौच कर देते हैं ऐसे में गंदगी फैलती है. इसलिए डॉगी टॉयलेट बन जाने के बाद पालतू कुत्तों को शौचालय में शौच कराया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: VIDEO: डायन बताकर गांव वालों ने महिला को पीटा
नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल का कहना है कि शहर को साफ-सुधरा रखने के लिए हम यह प्रयास कर रहे हैं. पहले चरण में एक जगह डॉगी टॉयलेट बनाया गया है. उन्होंने बताया कि नगरपालिका का मानना है कि शहर में लोग सुबह, शाम कुत्ता घुमाने निकलते हैं और उन्हें पार्क या सड़क किनारे टॉयलेट करने के लिए छोड़ देते हैं. 


यह भी पढ़ें: तालाब से निकलकर गांव में घुस आया मगरमच्छ का बच्चा, मच गई अफरा-तफरी
उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने के बाद यदि लोग सड़क या पार्क में कुत्तों को टॉयलेट कराते पाए गए तो उनको चेतावनी दी जाएगी. आगे चलकर जुर्माना भी किया जाएगा. 


मेयर ने कटवाई लोगों की दाढ़ी-मूंछ
स्वच्छ भारत अभियान की लिस्ट में अपने शहर को ऊपर ले जाने के लिए प्रशासन कई तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन, भोपाल के मेयर ने तो गजब ही कर दिया. भोपाल के मेयर आलोक शर्मा ने लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए एक अजीबोगरीब पहल की. उन्होंने वॉर्ड नंबर 21 के चौराहे पर मंच लगवाकर लोगों की दाढ़ी और मूंछ कटवाईं. पूरी खबर यहां पढ़ें...