MP News: दमोह में एक चोर ने सूने घर में चोरी की. लेकिन उसने भगवान की फोटो के पास रखे चांदी के बर्तन नहीं चुराए. उसने कहा कि वह भगवान से डरता है और उनकी चीजें नहीं चुराता. जानिए पूरा मामला...
Trending Photos
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने एक घर से चोरी की लेकिन उसने भगवान की तस्वीर के पास रखे चांदी के बर्तन नहीं चुराए. जब पुलिस ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह भगवान से डरता है और उनकी चीजें नहीं चुराता. उसने यह चोरी अपना कर्ज चुकाने के लिए की थी. पुलिस ने इस केस को रीक्रिएट भी किया.
यह भी पढ़ें: MP में कोहरे का कहर, सर्द हवाएं कर रहीं परेशान! इस दिन से मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत
भगवान से डरता है ये चोर!
दरअसल ये पूरा मामला दमोह जिले के पथरिया से सामने आया है. यहां 1 जनवरी को एक शख्स के घर में चोरी हुई. शख्स और उसका परिवार बाहर गया हुआ था और घर खाली था. इसी खाली घर में चोर ने धावा बोल दिया. शख्स बड़ा कारोबारी है, इसलिए चोरी की कीमत 20 से 25 लाख आंकी गई. पुलिस ने उसकी गैर मौजूदगी में मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी. आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और साइबर सेल की मदद ली गई और कुछ ही घंटों में पुलिस चोर तक पहुंच गई.
वजह जानकर पुलिस भी रह गई सन्न
शुक्रवार को जब शख्स वापस लौटा तो उसका घर अस्त व्यस्त था. इन सबके बीच पथरिया पुलिस ने भी कुछ अलग किया. पुलिस हिरासत में लिए गए चोर को लेकर शख्स के घर पहुंची और चोर ने कैसे चोरी की, इसका रीक्रिएशन किया. हूबहू चोर अंदर कैसे गया, उसने दरवाजों के ताले कैसे तोड़े, उसने कौन सी अलमारियां तोड़ी और क्या-क्या चुराया, चोर से न सिर्फ सबकुछ उगलवाया गया बल्कि कैमरे के सामने उसकी रिकॉर्डिंग भी की गई. इस दौरान जब चोर से घर में अलमारी में रखे चांदी के बर्तनों के बारे में पूछा गया कि उसने ये कीमती बर्तन क्यों नहीं चुराए, तो उसका जवाब सुनकर सभी दंग रह गए.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी के दाम में फिर उछाल, इतने हुए महंगे, जानें भोपाल में नया रेट
कर्ज चुकाने के लिए चोरी
चोर ने पुलिस को बताया कि अलमारी पर बाबा जी भगवान की फोटो रखी थी और वह देख रहे थे. उसे भगवान से डर लगता है. वह उनकी चीजें नहीं चुराता. चोर के इस हाव-भाव से कमरे में मौजूद लोग दंग रह गए. दरअसल जिस जगह की यह चोर बात कर रहा था वहां जैन धर्म के भगवान और आचार्य विद्यासागर महाराज की फोटो लगी थी. वैसे भी जब पुलिस किसी चोरी की घटना को दोबारा शूट करती है तो इस तरह की चोरी की वारदात का रीक्रिएशन अपने आप में अलग ही होता है. इस अजीबोगरीब चोर ने सभी को बताया कि उस पर कर्ज था और उस कर्ज को चुकाने के लिए उसने चोरी की. खैर, कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड हो गया और चोर की भगवान पर आस्था ने लोगों को नरम पड़ने पर मजबूर कर दिया. इस मामले में पथरिया थाना प्रभारी का कहना है कि लाखों की चोरी की अफवाह झूठी थी और सिर्फ 20-25 हजार रुपए ही चोरी हुए हैं और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.