MP में होगा जैन कल्याण बोर्ड का गठन, मेट्रो सिटी भोपाल के लिए बड़ा प्लान तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2440963

MP में होगा जैन कल्याण बोर्ड का गठन, मेट्रो सिटी भोपाल के लिए बड़ा प्लान तैयार

MP News: CM डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने शनिवार को भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 साल का प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं. पढ़ें सभी अपडेट- 

cm mohan yadav

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में CM डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित क्षमा वाणी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM मोहन ने प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार जैन कल्याण बोर्ड का गठन करेगी. इसके अलावा उन्होंने भोपाल मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की. इस बैठक में उन्होंने भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने और  25 साल का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.

MP में जैन कल्याण बोर्ड का गठन
CM हाउस में आयोजित क्षमा वाणी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा. इसके अलावा जैन मुनि, आचार्य, साधुसंतों को मार्ग से गुजरने के दौरान जरूरत होने पर शासकीय भवन भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. 

आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम पर मेडिकल कॉलेज 
इस दौरान CM मोहन यादव ने एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सागर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा. इस मौके पर CM मोहन ने कहा- 'जियो और जीने दो हमारे शासकों की प्रवृत्ति रही है. हमारे देश ने किसी देश को गुलाम नहीं बनाया. जियो और जीने दो का दर्शन हमारे रोम-रोम में है. बड़ा आदमी अगर किसी को क्षमा करें तो यह वीरता की श्रेणी में आता है. अगर समर्थ और शक्ति संपन्न व्यक्ति में क्षमता का भाव हो तो वह वीरता ही होती है.'

भोपाल बनेगा झुग्गी मुक्त
शनिवार को CM मोहन यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रियों के साथ भोपाल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने और राजधानी को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 साल का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. 

- सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के समन्वय से भोपाल को झुग्गी मुक्त करने के लिए समाधान‍ निकालने के हर संभव प्रयास किए जाएं.
- पहले भवन तैयार करने का काम हो फिर झुग्गियों को खाली कराया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो.
- झुग्गी मुक्त करने के लिए अक्टूबर तक निविदा पूरी कर कार्य शुरू किया जाए. 

CM ने भोपाल की सड़कों को लेकर दिए निर्देश
- CM डॉ.मोहन यादव ने सड़कों के स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.
- उन्होंने कहा कि जो सड़कें अधूरी हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें- 11 या 12 अक्टूबर कब मनाया जाएगा दशहरा? जानें विजयादशमी की सही तारीख और इसका धार्मिक महत्व

भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 साल का होगा प्लान तैयार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के उद्देश्य से आगामी 25 सालों के प्लान को ध्यान में रखकर इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य पूरे किए जाएं.
- भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत रायसेन, मंडीदीप, सलामतपुर और सांची तक का क्षेत्र, राजगढ़ तथा पीलुखेड़ी क्षेत्र, बैरसिया तथा सूखी सेवनिया क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बेहतर ढंग से तैयार की जाए.
- भोपाल शहर सहित जिले के अन्य स्थानों पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो.
- भोपाल में  बड़े तालाब का स्वरूप प्रभावित हुए बगैर एलिवेटेड कॉरिडोर का प्लान तैयार करें.
- CM मोहन ने सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने की बात कही. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पतालों के भवन निर्माण समय पर होने की भी बात कही.
- अृमत योजना के कार्यों को निर्धारित कार्य योजना के तहत पूरा किया जाए.
- आदमपुर बायो सीएनजी प्लांट का कार्य और कचरे का निष्पादन आधुनिक तकनीक से पूरा हो.
- जिले में सीवेज, जल व तालाबों का पुनरोत्थान कार्य के लिए लगभग 1522 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली.
- सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करें. इस संबंध में अभियान चलाकर भोपाल को आदर्श बनाया जाए.
- लोगों को प्रेरित किया जाए, जिससे घरों की छतों पर सोलर पैनल अधिक संख्या में लग सकें.
- मेट्रो रेल परियोजना के कार्य चरणबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं. उन्होंने वंदे मेट्रो का प्लान भी तैयार करने के निर्देश दिए.
- राजधानी को विकसित करने और ट्रेफिक का प्लान भी बेहतर रूप से बनाया जाए.
- हाउसिंग बोर्ड, भोपाल विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी द्वारा भोपाल के विकास के लिए 25 साल का प्लान तैयार किया जाए.
- मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उद्योगों और रोजगार के लिए प्रभावी कार्य हो और नीति निवेश के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन भी किया जाए.

ये भी पढ़ें-  MP में 7 साल की बच्ची के साथ BJP नेता ने की छेड़छाड़, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने लिया बड़ा एक्शन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news