MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट, इन जिलों में आज भी बरसेगा बादल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh974905

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट, इन जिलों में आज भी बरसेगा बादल

(MP Weather Update) में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. पिछले 36 घंटे से प्रदेश के कई जिलों में जमकर पानी बरसा (Rain in MP)है. जिससे तापमान में भी गिरावट महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 12 घंटों में शहडोल समेत कई संभागों में बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश में बारिश

भोपाल: मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. पिछले 36 घंटे से प्रदेश के कई जिलों में जमकर पानी बरसा (Rain in MP)है. जिससे तापमान में भी गिरावट महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 12 घंटों में शहडोल समेत कई संभागों में बारिश हो सकती है. वहीं कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert)जारी किया गया है.

मौसम विज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य में लगातार बारिश होने की संभावना है. रीवा, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर और शहडोल संभागों में गरज-चमक के साथ बरसात (Rain)हो सकती है. 

ये भी पढ़ें-20 साल बाद प्रहलाद की होगी घर वापसी, इस तरह पहुंच गया था पाकिस्तान

कल से सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार और रविवार को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इससे मानसून ट्रफ की लाइन सामान्य स्थिति में आ सकती है, अरब सागर से आ रहीं नम हवाओं में मिलने के बाद राज्य में मानसून दस्तक देगा. अनुमान लगाया है कि राज्य में 30 अगस्त को मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा और कई जिलों में भारी बारिश भी होगी.

Watch LIVE TV- 

 

 

Trending news