बार-बार नहीं जाएगी बिजली, इस खास सूट की मदद से ठीक हो जाएगी करंट वाली चालू लाइन
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में अब छोटा फॉल्ट पर भी घंटों तक चली जाने वाली बिजली की समस्या दूर हो सकती है. बिजली विभाग ने इस समस्या का समाधान खोज लिया है. कर्मचारियों के लिए एक खास सूट तैयार किया गया है, जिससे चालू लाइन के दौरान ही बिजली के फॉल्ट ठीक किए जा सकते हैं.
MP News: बारिश या गर्मियों के मौसम में हर जगह बार-बार लाइट जाने की समस्या बढ़ जाती है. अगर किसी के घर में भी फॉल्ट हो जाता है या बिजली के लाइन के किसी एक हिस्से में फॉल्ट आ जाता है तो पूरे एरिया की बिजली कट जाती है. इस प्रक्रिया की वजह से जितनी देर तक मेंटेनेंस चलता है. उतनी देर तक लाइन काट दी जाती है. इस वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. हालांकि, अब ऐसी परेशानियों को दूर करने के लिए एक खास सूट का इंतजाम किया जाएगा. जिसकी वजह से चालू लाइन में समस्या ठीक जा सकेगी और एरिया की बिजली भी नहीं काटना पड़ेगी.
मध्य प्रदेश विद्युत विभाग खास तरह का सूट का इस्तेमाल करेगा. इस सूट को हॉट सूट नाम दिया गया है. बिजली विभाग ने पूरे राज्य के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को हॉट सूट पहनकर चालून लाइन के दौरान ही फॉल्ट ठीक करने की ट्रेनिंग दिलाई है. कर्मचारियों की ट्रेनिंग बेंगलुरु में हुई है और इस तरह के सूट पहनने वालों को हॉट मैन कहा जाता है. अगर यह तकनीक कारगर रही तो आगे और भी कर्मचारियों को हॉट मैन की ट्रेनिंग दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP के युवाओं को खुशखबरी, निकलेगी ढाई लाख नौकरियां, क्या है मोहन सरकार का भर्ती फॉर्मूला
कैसे काम करता है हॉट सूट
1. हॉट सीट एक खास तरह के कपड़ों से बना हुआ है. जो बिजली का कंडक्टर होता है. इलेक्ट्रिसिटी को ऑब्जर्व करने के लिए सूट में स्टील की तार और करंट को बॉडी में जाने रोकने के लिए इंसुलेटर लगा हुआ है.
2. जब लाइनमैन हॉट सूट को पहनकर बिजली के तार को छूता है तो एक चिंगारी उठती है. इसके बाद सूट में बिजली का फ्लो होने लगता है. मतलब सूट भी चार्ज हो जाता है. इंसुलेटर करंट को बॉडी तक जाने से रोकता और इससे लाइनमैन को कोई खतरा नहीं होता..
3. इस मैकेनिज्म के साथ काम करते वक्त जितना चार्ज बिजली के तार में होगा, उतना ही चार्ज सूट पर आ जाएगा. सूट और लाइन का चार्ज बराबर हो जाता है. यही वजह है कि लाइनमैन को करंट नहीं लगता.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!