MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस हिरासत के दौरान दलित युवक की हत्या मामले में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि BJP की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- 'देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे.



पुलिस हिरासत में मौत से भड़का मामला
देवास जिले के सतवास थाने में शनिवार की रात कस्टडियल डेथ का मामला सामने आया. सातवास थाने में पुलिस हिरासत में एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मौत से गुस्साए परिजनों नें थाने का घेराव कर लिया. परिजनों का आरोप है कि धारा कम करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी. परिजनों का कहना है कि जैसे ही पैसों का इंतजाम करके थाने आये. तब तक मुकेश की मौत हो गई. मुकेश की मौत पर परिजनों नें सवाल उठाये हैं. 


मामले की न्यायिक जांच शुरू
एक दिन पहले मृतक के परिजन और भीम आर्मी सहित कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्त्ता थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए. मुकेश के मौत जिम्मेदार पुलिस बालों पर कार्यवाही की मांग की जा रही थी. हालांकि सतवास थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया और पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इधर, पुलिस मुकेश की मौत का कारण आत्महत्या बता रही है. परिजनों का आरोप है. कि पुलिस कस्टेडी में मुकेश आत्महत्या कैसे कर सकता है. परिजन पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं.. मामले में न्यायिक जांच भी शुरू हो गई है.


अन्य पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज
देवास एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रशासन की समझाइश और आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया है. मुकेश का अब पोस्टमार्टम किया जा रहा है. घटना क्रम की न्यायिक जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जांच के बाद और भी पुलिस कर्मियों पर गाज गिर सकती है. फिलहाल परिजनों को समझाइश देकर धरने को समाप्त करा दिया गया है. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!