सोनिया गांधी की विपक्षी बैठक पर शिवराज का तंज, बोले-कांग्रेस के पास ना अस्तित्व, ना विचार, ना धारा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh969890

सोनिया गांधी की विपक्षी बैठक पर शिवराज का तंज, बोले-कांग्रेस के पास ना अस्तित्व, ना विचार, ना धारा

सीएम शिवराज ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी परिवार मोह में अंधी हो गई है और ऐसी नाव हो गई है, जो खुद तो डूबेगी; जो उसमें बैठेगा, वो भी साथ में डूबेगा." 

(इमेज सोर्स- सोशल मीडिया)

भोपालः कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस मीटिंग में 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. सोनिया गांधी की इस मीटिंग को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. अब इस बैठक पर सीएम शिवराज ने तंज कसा है. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के पास ना अस्तित्व है और ना ही विचारधारा है. 

क्या बोले सीएम शिवराज?
विपक्षी बैठक को लेकर जब सीएम शिवराज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "आजकल मैडम सोनिया जी को विपक्षी एकता याद आ रही है, जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है; ना अस्तित्व है, न विचार है और ना धारा है. कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नहीं पा रही है, कांग्रेस के पास क्या है?"

सीएम शिवराज ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी परिवार मोह में अंधी हो गई है और ऐसी नाव हो गई है, जो खुद तो डूबेगी; जो उसमें बैठेगा, वो भी साथ में डूबेगा." 

ममता बनर्जी ने दिया कोर ग्रुप बनाने का सुझाव
बता दें कि सोनिया गांधी की बैठक में बीजेपी के खिलाफ एकजुटता दिखाई गई. बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ कोर ग्रुप बनाने का सुझाव दिया. इस वर्चुअल बैठक में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार, शरद यादव और सीताराम येचुरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. 

उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों की बैठक में जम्मू कश्मीर, कृषि कानून और सीएए को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं इस बैठक के लिए आप, बसपा को न्योता नहीं दिया गया था. वहीं सपा इस बैठक में शामिल नहीं हुई. 

Trending news