MP News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि गुजरात का मिल्क प्रोडक्ट ब्रांड अमूल मध्य प्रदेश के मिल्ड प्रोडक्ट ब्रांड सांची को टेकओवर कर सकता है. हालियां खबरों के बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने दावा किया है कि अमूल पिछले दरवाजे से सांची को टेकओवर करने जा रही है. इस टेकओवर को लेकर तन्खा ने अपना विरोध दर्ज किया है. उन्होंने X पर वीडियो शेयर करते हुए विरोध दर्ज किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा X पर लिखा- मध्य प्रदेश का मिल्क प्रोडक्ट्स का विश्वसनीय ब्रांड सांची को गुजरात का प्रसिद्ध ब्रांड अमूल पीछे के दरवाज़े से टेक ओवर कर रहा है. कर्नाटक के नंदिनी के साथ भी यह प्रयास हुआ था. मप्र सरकार चाहे घुटने टेक दे, मगर एमपी की 7.5 करोड़ जनता, जिसके लिये सांची घर घर का ब्रांड है विरोध करेगी.


ये भी पढ़ें- इस जिले में आज घोषित स्कूल-कॉलेज की छुट्टी, SDRF की टीम तैनात, हालात बेकाबू


जून में आई थी टेकओवर की खबरें
पिछलों दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अमूल मिल्क प्रोडक्ट ब्रांड सांची को टेकओवर कर सकती है. खबर थी कि सांची को अमूल की तरफ से टेकओवर करने की बातचीत चल रही है. कहा जा रहा था कि मध्य प्रदेश सरकार गुजरात के अमूल जैसा मॉडल सांची के लिए अपनाना चाहती है. हालांकि यह साफ नहीं कहा गया था कि अमूल सांची को आगे बढ़ाने में मदद करेगी या ब्रांड का टेकओवर कर लेगी. लोकसभा चुनाव के बाद इस पर फैसला आने की संभावना थाी. 


 ये भी पढ़ें- गणेश जुलूस पर पत्थरबाजी मामले में बड़ा एक्शन, SP लोढ़ा पर गिरी गाज, अमित कुमार संभालेंगे चार्ज


1956 में हुई थी सांची की स्थापना
सांची डेयरी स्थापना 1956 में हुई थी. मध्य प्रदेश  राज्य सहकारी डेयरी संघ ने 'सांची' के नाम से दूध और दूध उत्पादों का व्यापार शुरू किया था. सांची दूध की शुरुआत किसानों के हितों की रक्षा और उपभोक्ताओं को अच्छी क्वालिटी का दूध देने के लिए की गई थी.  सांची दूध के लिए करीब 7,000 सहकारी समितियों से दूध इकट्ठा किया जाता है. सांची दूध के कई तरह के उत्पाद हैं, जैसे कि गाय का दूध, श्रीखंड, लस्सी, और ताज़ा दही. आज के समय में सांची का दूध लगभग मध्य प्रदेश के  हर शहरी घर में जाता है.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!