MP News: मध्य प्रदेश में विदाई से पहले मानसून एक बार फिर कई जिलों को तरबतर करके जाएगा. राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून विदाई से पहले फिर से सक्रिय हो गया है. सितंबर महीने में में चौथी बार स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है. मौसम विभाग के मानें तो प्रदेश में आने वाले 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.  इंदौर, धार समेत 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर, मुरैना, शिवपुर, भिंड, दतिया, निमाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, गुना, नीमच और मंदसौर में धूप खिली रहेगी. भोपाल उज्जैन जबलपुर समेत बाकी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. अपडेट जारी है....