नक्सलियों के चंगुल से छूटकर आने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान से सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात की. सीएम हाउस पहुंचे सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को श्रीफल और सॉल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान CRPF जवान ने उनसे नक्सलियों के बीच बिताए उन पलों को भी साझा किया.
Trending Photos
रायपुर: नक्सलियों के चंगुल से छूटकर आने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान से सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात की. सीएम हाउस पहुंचे सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को श्रीफल और सॉल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान CRPF जवान ने उनसे नक्सलियों के बीच बिताए उन पलों को भी साझा किया. उनके साथ जवान को नक्सलियों से छुड़ाने के लिए मध्यस्थता करने वालों को भी सीएम ने सम्मानित किया.
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जहां 22 जवान शहीद हुए. उसके बाद जवान को छुड़ाने के लिए हमने रणनीति बनाई, जो सफल रही. हमारे जवान को छुड़ान में मध्यस्थता करने वालों में पत्रकारों की भी अहम भूमिका रही. नक्सलियों के बीच जाना, उनसे बातचीत करने में मध्यस्थता करने वाले के साहस को सलाम है. जवान के छुड़ाने के लिए बस्तर के IG का और पुलिस का भी बहुत बड़ा योगदान रहा. सीएम भूपेश ने कहा कि मैंने राकेश्वर जी के माता जी से भी बात हुई, हमने कहा था की हम छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. हमारे जवान को नई ज़िंदगी मिली है, उनको बधाई देते हैं. इस मौके पर मंत्री कवासी लखमा भी साथ थे.
नक्सलियों के सफाए के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, टॉप-50 कमांडर की बनाई गई लिस्ट
सीआरपीएफ जवान ने सीएम नक्सलियों के बीच बिताए उन पलों को साझा किया. उन्होंने बताया कि नक्सली जहां कहते थे वो वहां चले जाते थे. खाने में दाल-चावल मिलता था. मुझे 7 अप्रैल को पता चला कि छुड़ाने के लिए डेलिगेशन आ रहा है तो बहुत खुशी हुई. अब मैं अपने परिवार के बीच हूं. घर में भी सब ठीक है.
WATCH LIVE TV