इंदौर-नीमच में मुर्गी बाजार से लिए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि, बैन हो सकता है चिकन-अंडा
पशुपालन विभाग ने भी दोनों जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि वे आसपास के 1 किमी क्षेत्र में कुक्कुट बाजार, चिकन मार्केट को सात दिन के लिए तत्काल बंद करें. पोल्ट्री फार्म, जलाशयों के आसपास से मुर्गे.मुर्गियों एवं पक्षियों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भोपाल भेजें.
भोपालः इंदौर के डेली कॉलेज के पास मूसाखेड़ी और नीमच के मुर्गी बाजार से लिए गए पोल्ट्री के सैंपल्स की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. सैंपल का परीक्षण राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (National Institute of High Security Animal Diseases) भोपाल में हुई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है.
छत्तीसगढ़: लाखों कर्मचारियों को एरियर के साथ इस महीने मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, आदेश जारी
मुख्यमंत्री शिवराज का ट्वीट- घबराएं नहीं, सरकार पूरी तरह से सजग है
उन्होंने लिखा, ''इंदौर एवं नीमच में दो केस में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. मुर्गियों के सैंपल्स दुकानों से लिये गए थे. दोनों जिलों में चिन्हांकित स्थान से 1 किमी दायरे में सभी दुकानें, चिकिन मार्केट 7 दिनों के लिए तत्काल बंद कर दिए जाएं, 10 किमी की परिधि में सर्विलांस किया जाए, इसके निर्देश मैंने दिए हैं. मैंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सरकार पूरी तरह से सजग है.''
इंदौर और नीमच में पोल्ट्री दुकान से लिए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है
पशुपालन विभाग ने भी दोनों जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि वे आसपास के 1 किमी क्षेत्र में कुक्कुट बाजार, चिकन मार्केट को सात दिन के लिए तत्काल बंद करें. पोल्ट्री फार्म, जलाशयों के आसपास से मुर्गे.मुर्गियों एवं पक्षियों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भोपाल भेजें. इंदौर.नीमच में पहुंची यह पोल्ट्री हरियाणा से राजस्थान के रास्ते होकर आई है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि सैंपलों की विस्तृत जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होती है तो इन शहरों में एक किमी दायरे में चूजों के साथ तमाम पोल्ट्री को नष्ट किया जाएगा.
आंख फड़कने के क्या होते हैं संकेत? सामुद्रिक शास्त्र और मेडिकल दोनों के हिसाब से यहां जानिए
मध्य प्रदेश में अब तक 19 जिलों में 700 से अधिक पक्षियों की हो चुकी है मौत
मध्य प्रदेश में अब तक 19 जिलों में 700 से अधिक पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हो चुकी है. सबसे ज्यादा 300 कौवों की मौत मंदसौर में हुई है. इनमें 4 में बर्ड फ्लू वायरस मिला है. विदिशा, बासौदा, सिरोंज, लटेरी, त्योंदा, पठारी तहसील क्षेत्र में पक्षियों की मौत के नए मामले सामने आए हैं. अशोकनगर में गुरुवार को एक साथ 30 कौवे मृत मिले.
Union Budget 2021: केंद्र सरकार लगा सकती है कोविड सरचार्ज, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
इंदौर और नीमच के चिकन शॉप में चाकुओं पर मिला बर्ड फ्लू वायरस
इंदौर और नीमच के मामले में सामने आया है कि चिकन काटने के स्थान और उपयोग किए गए चाकुओं के सैंपल पॉजिटिव हैं. राज्य सरकार ने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि जिन राज्यों से पोल्ट्री में बर्ड फ्लू की जानकारी मिली है, वहां से कारोबार फिलहाल रोकने की कार्रवाई करवाएं. केरल व आसपास के राज्यों से कारोबार में दस दिन तक रोक लग चुकी है.
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिल सकती हैं ये सौगातें, CM शिवराज ने किया वादा
कलेक्टर का संकेत- इंदौर में चिकन-अंडे की बिक्री पर लग सकती है रोक
मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. प्रशासन सारे एहतियात बरत रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस वायरस के ह्यूमन बॉडी में ट्रांसमिशन का कोई केस नहीं मिला है. लोगों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह से बर्ड फ्लू के हालात बने हैं? उसको लेकर चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक लगाना ही एकमात्र उपाय नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि कलेक्टर मनीष सिंह के इशारे के बाद जल्द ही इंदौर में चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक लग सकती है.
WATCH LIVE TV