बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सरकार की आर्थिक तंगी को देखते हुआ ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार बजट में कोविड-19 सरचार्ज लगा सकती है. अगर सरकार द्वारा ऐसा किया जाता है तो महंगाई बढ़ने के साथ-साथ आम आदमी की जेब पर भी इसका असर पड़ेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट 1 फरवरी 2021 को जारी किया जाएगा. जबकि बजट सत्र की शुरुआत 29 जनवरी से की जाएगी. बजट सत्र के दो हिस्से होंगे. पहला हिस्सा 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) ने इन तारीखों की सिफारिश की है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट लेगी.
खुदाई के दौरान मिली 11वीं सदी की प्रतिमा, भगवान बालाजी की मूर्ति से मिल रहा स्वरूप
बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सरकार की आर्थिक तंगी को देखते हुआ ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार बजट में कोविड-19 सरचार्ज लगा सकती है. अगर सरकार द्वारा ऐसा किया जाता है तो महंगाई बढ़ने के साथ-साथ आम आदमी की जेब पर भी इसका असर पड़ेगा.
बजट में कोविड-19 सरचार्ज लगेगा या नहीं इसका फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह चुकी हैं कि इस बार का बजट अभूतपूर्व होगा. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि सरकार अतिरिक्त कमाई के लिए कोरोना सरचार्ज लगा सकती है.
Horocope 8 Jan 2021: क्या कहते हैं आपके सितारे, जानें आज का राशिफल
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बजट सत्र के दौरान भी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक पिछले साल मानसून सत्र में कोरोना को लेकर जो सावधानियां बरती गई थीं, वे सावधानियां कम से कम बजट सत्र के पहले हिस्से में भी बरती जाएंगी.
वहीं, कोरोना के दौरान पिछले साल संसद के दो सत्र (बजट सत्र और मानसून सत्र) हुए थे. बजट सत्र 31 दिनों का होना था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उसे घटा कर 23 दिन कर दिया गया था. जबकि मानसून सत्र भी 19 दिनों के बजाय 10 दिन ही चला था.
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
ब्रिज पर चढ़ रहा था रिक्शावाला, बाइकर ने इस तरह की मदद, देखिए VIDEO
VIDEO: देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें
WATCH LIVE TV-