आंख फड़कने के क्या होते हैं संकेत? सामुद्रिक शास्त्र और मेडिकल दोनों के हिसाब से यहां जानिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh823802

आंख फड़कने के क्या होते हैं संकेत? सामुद्रिक शास्त्र और मेडिकल दोनों के हिसाब से यहां जानिए

सामुद्रिक शास्त्र (मुखमण्डल तथा सम्पूर्ण शरीर के अध्ययन की विद्या ) के अनुसार महिला और पुरुष दोनों में अलग-अलग आंख के फड़कने का अलग अर्थ होता है. महिलाओं की लेफ्ट आई और पुरुषों की राइट आई फड़कना शुभ होता है. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: हमने अकसर लोगों को कहते सुना है कि मेरी आंख फड़क रही है. अगर किसी की आंख फड़कती है तो इसे शगुन या अपशगुन से जोड़कर देखा जाता है. लोगों का यह भी मानना है कि आंख का फड़कने का मतलब आगे होने वाली घटना के बारे में सूचित होना. सामुद्रिक शास्त्र (मुखमण्डल तथा सम्पूर्ण शरीर के अध्ययन की विद्या ) के अनुसार महिला और पुरुष दोनों में अलग-अलग आंख के फड़कने का अलग अर्थ होता है. महिलाओं की लेफ्ट आई और पुरुषों की राइट आई फड़कना शुभ होता है. अगर महिलाओं की राइट और पुरुषों की लेफ्ट आई फड़कती है तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. 

ये भी पढ़ें-रात में जागने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, क्यों नहीं आती नींद? यहां जानें...

आज हम आपको बताएंगे कि किस आंख के फड़कने से किस बात के संकेत मिलते हैं. 

Right Eye का फड़कना
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक अगर किसी पुरुष की राइट आई फड़कती है तो ये उसके लिए शुभ होती है. कहा जाता है कि उनकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही उन्हें पदोन्नति व धन लाभ होता है. लेकिन अगर किसी महिला की राइट आई फड़कती है तो ये उसके लिए ये अशुभ संकेत होता है. माना जाता है कि उस महिला के काम बिगड़ने वाले हैं. 

Left Eye का फड़कना
लेफ्ट आई का फड़कना महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है. कहा जाता है लेफ्ट आई फड़कने का मतलब महिलाओं को सोने-चांदी गहने मिल सकते हैं. वहीं अगर पुरुषों की लेफ्ट आई फड़के तो उन्हें नुकसान होने वाला है. उनका कोई शत्रु उन्हें तकलीफ पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें-सर्दियों में चेहरे पर लगाएं ये Home made Facepack, दमकने लगेगी Skin

अगर शास्त्रों से हटकर हम बात करें तो आंख का फड़कना सेहत से जुड़ा संकेत भी माना जाता है. ये भी हो सकते हैं आंख फड़फड़ाने के कारण...

  • आंखों की मांस पेशियों में समस्या होने से भी आंख फड़क सकती है. 
  • तनाव होने के कारण आप ठीक से सो नहीं पाते, नींद पूरी ना होने के कारण भी आपकी आंख फड़क सकती है
  • ज्यादा थकान या कम्यूटर, लैपटॉप पर ज्यादा देर काम करते रहने से भी आंख फड़क सकती है.
  • आंखों में सूखापन, एलर्जी, पानी आना, खुजली समस्या से भी आंख फड़क सकती है.
  • शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर आंख फड़कने की समस्या पैदा सकता है.
  • शराब या कैफीन के ज्यादा सेवन से भी ये समस्या हो सकती है.

Watch LIVE TV-

Trending news