इससे पहले आकाश विजयवर्गीय नगर निगम के कर्मचारी की बल्ले से पिटाई करने के मामले में सुर्खियों में आए थे.
Trending Photos
भोपाल: इंदौर से BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय अपने विवादित बयानों से फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने 'मामा' को SP और DSP को चाटा मारने वाला बता दिया. इसका वीडियो कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है. उनका दावा है कि ये वीडियो आकाश विजयवर्गीय का है.
आकाश विजयवर्गीय छावनी क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसका आयोजन मनीष शर्मा ने किया था जिन्हें समर्थक मामा भी कहते हैं. यहीं पर आकाश ने बोलते-बोलते कुछ ऐसी बात कह दी जो विवाद का विषय बन गई. उन्होंने कहा कि, ''मामा पहले दबंग नेता हुआ करते थे. SP और DSP को चाटे तक मार चुके हैं.''
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय माफिया अभियान को लेकर जिन लोगों पर कार्यवाही का ज़िक्र कर विरोध रहे थे , उनमें एक उनके प्रतिनिधि मनीष मामा थे।
उनके बारे में उनके विधायक पुत्र ख़ुद स्वीकार रहे है कि कई SP-DSP को इन्होंने चाटे मारे है , बड़े ख़तरनाक थे।
यह हैं सच्चाई ? pic.twitter.com/9sF9Tds72L— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 9, 2020
विवादित बयान वाला आकाश का यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. कांग्रेस नेता और पार्टी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का यह वीडियो ट्वीट किया है. इसमें आकाश विजयवर्गीय मनीष मामा नाम के व्यक्ति के बारे में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, मामा कई एसपी और डीएसपी को चाटे मार चुके है, इतने खतरनाक नेता थे. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट में लिखा, "भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय माफिया अभियान को लेकर जिन लोगों पर कार्रवाई का ज़िक्र कर विरोध कर रहे थे, उनमें एक उनके प्रतिनिधि मनीष मामा थे. उनके बारे में उनके विधायक पुत्र खुद स्वीकार कर रहे हैं कि वो कई SP-DSP को इन्होंने चाटे मारे हैं, बड़े ख़तरनाक थे."