उधर गोविंद-सिलावट ने ली मंत्री पद की शपथ, इधर छलका BJP MLA का दर्द, जानिए क्या कहा...
आज शिवराज सिंह चौहान की टीम में दो मंत्री शामिल किए गए हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी विधायक महेश राय का दर्द छलका है. पढ़िए पूरी खबर...
भोपाल: विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद चल रही अटकलों के बीच आज शिवराज मंत्रिमंडल का एक बार फिर विस्तार हुआ है. इस बार उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली है. इन दोनों मंत्रियों के शपथ लेने के बाद बीजेपी विधायकों का दर्द छलकने लगा है.
मंत्रीमंडल विस्तार के बाद सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश राय का इशारों ही इशारों में दर्द छलका है. बीना विधायक महेश राय ने कहा कि राजनीति पावर का गेम होता है. उन्होंने बीना में बायपास बनाने को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मेरे पड़ोस की विधानसभा में विकास हो रहे हैं, अगर मैं भी महत्वपूर्ण पद पर होता तो मेरी विधानसभा में भी विकास होता.'
कैबिनेट में 30 मंत्री शामिल
सुरखी सीट से विधायक चुने गए गोविंद सिंह राजपूत और इंदौर जिले की सांवेर सीट से उपचुनाव जीतने वाले तुलसीराम सिलावट के मंत्री बनने के बाद अब शिवराज कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 30 हो गई है. मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और भाजपा नेता राजभवन में मौजूद रहे.
कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
बता दें कि मार्च 2020 में सिंधिया के साथ तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. कुल 22 विधायकों ने कांग्रेस से बगावत की थी और कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. बाद में ये सभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. लिहाजा उपचुनाव हुए और दोनों ने जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें: सिलावट-राजपूत बने मिनिस्टर, अब कुल 11 मंत्रियों के साथ शिवराज सरकार में बढ़ा सिंधिया का कद
ये भी पढ़ें: दो नए मंत्रियों के साथ शिवराज कैबिनेट में सदस्यों की संख्या 30 हुई, जानें किसके पास कौन सा विभाग?
WATCH LIVE TV