सियासी मैदान से क्रिकेट की पिच पर पहुंचे सिंधिया, चुनावी सभा के बीच बल्ला थाम लगाए चौके
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh762215

सियासी मैदान से क्रिकेट की पिच पर पहुंचे सिंधिया, चुनावी सभा के बीच बल्ला थाम लगाए चौके

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी मैदान सजकर तैयार हो गया है. वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रिकेट की पिच पर जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

मुरैना: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी मैदान सजकर तैयार हो गया है. वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रिकेट की पिच पर जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं. मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सिंधिया ने सड़क पर जमकर क्रिकेट का लुत्फ उठाया. 

दरअसल सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मुरैना में जनसभा को संबोधित किया. सियासी पिच पर जनता से वोट मांगने के बाद वो सीधा क्रिकेट की पिच पर पहुंच गए. उन्होंने बीच सड़क पर बल्ला थामा और बैटिंग करते नजर आए. 

बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर किया है, और लिखा ‘’चुनावी दौरे के बीच कुछ देर बल्ले से भी हाथ आजमाए। क्रिकेट भी एक टीम गेम है जो सबको साथ लेकर विजय की बढ़ने के लिए प्रेरित करता है’’

आपको बता दें कि चुनावी दौरों के बीच नेता अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भिंड के गोहद और रौन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था. गोहद से रौन जाते समय रास्ते में उमरी गांव के पास पुलिया पर उन्होंने जैसे ही गोलगप्पे की रेहड़ी देखी, वैसे ही अपने काफिले को रुकवाकर पानी पूरी का आनंद लिया. केंद्रीय मंत्री के साथ और कार्यकर्ताओं ने भी जमकर लुत्फ उठाया. 

WATCH LIVE TV: 

Trending news