मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी ने Bike को मारी टक्कर, महिला की मौत, 2 घायल
सूचना पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने घायलों को सिकराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है. वहीं, मृतक महिला का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस के मुताबिक मंत्री की एस्कॉर्ड में शामिल गाड़ी और मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
दौसा/लक्ष्मी अवतार शर्मा: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी ने राजस्थान के दौसा में एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य व्यक्ति घायल हो गए. हादसा जयपुर से ग्वालियर जाते समय हुआ.
CM युवा, स्वरोजगार और कृषक योजना के तहत युवाओं को नहीं मिलेगा लोन, आदेश जारी
सूचना पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने घायलों को सिकराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है. वहीं, मृतक महिला का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस के मुताबिक मंत्री की एस्कॉर्ड में शामिल गाड़ी और मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. साथ ही एस्कॉर्ट कर रहे पुलिसकर्मी भी सुरक्षित हैं.
छत्तीसगढ़ में शुरू कंपकंपा देने वाली ठंड, पारा 4.3 डिग्री तक लुढ़का
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार महिला अनोखी देवी योगी (40) निवासी रामेड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति हरिमोहन योगी व रिश्तेदार कन्हैयालाल निवासी ईंटोली घायल हो गए. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
B-Tech सहित इन कोर्सों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
नीलगाय का शिकार करते तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
Watch Live TV-