छत्तीसगढ़ में शुरू कंपकंपा देने वाली ठंड, पारा 4.3 डिग्री तक लुढ़का
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh810621

छत्तीसगढ़ में शुरू कंपकंपा देने वाली ठंड, पारा 4.3 डिग्री तक लुढ़का

शनिवार को प्रदेश के अंबिकापुर में तापमान 6.8 डिग्री रहा. वहीं मैनपाट का न्यूनतम तापमान 4.3  डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक से दो दिनों में पूरा उत्तरी छत्तीसगढ़ शीतलहर की चपेट में आ सकता है. 

सांकेतिक तस्वीरz

रायपुर: उत्तर पूर्व से आ रही ठंडी हवाओं के चलते छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ गई है. शनिवार को प्रदेश के अंबिकापुर में तापमान 6.8 डिग्री रहा. वहीं मैनपाट का न्यूनतम तापमान 4.3  डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक से दो दिनों में पूरा उत्तरी छत्तीसगढ़ शीतलहर की चपेट में आ सकता है. 

ये भी पढ़ें-B-Tech सहित इन कोर्सों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

राजधानी रायपुर में भी एक दिन के अंदर न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. शनिवार की शाम रायपुर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पहुंच गया.

कहां कितना न्यूनतम तापमान-
रायपुर - 14.2 डिग्री
अंबिकापुर - 6.8 डिग्री
मैनपाट- 4.3 डिग्री
बिलासपुर - 10.2 डिग्री
पेंड्रारोड - 8.7 डिग्री
जगदलपुर - 13.0 डिग्री

ये भी पढ़ें-उज्जैन: भगवान श्रीकृष्ण को भी लगी ठंड, पहनाये गर्म कपड़े और जलाई गई अंगीठी 

आपको बता दें कि गुरुवार को  राजधानी में रात सर्द होने के बजाय गर्म रही. रायपुर का पारा 1 डिग्री बढ़ गया था. वहीं अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व की हवा अपने साथ नमी लेकर आई थी, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई थी. 

Watch LIVE TV-

Trending news