छतरपुर: बारात में आई गाड़ी कुएं में गिरी, 6 की मौत
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के स्वासा गांव से छतरपुर में अहिरवार परिवार के यहां बारात आई थी.
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बारात में आई एक फोर गाड़ी में गिर गई. जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा की बताई जा रही है.
पानी की तेज धार में बहने लगा कुत्ता, साथी ने लगाया दिमाग और बचा ली जिंदगी, देखें VIDEO
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के स्वासा गांव से छतरपुर में अहिरवार परिवार के यहां बारात आई थी. अंधेरा होने की वजह से ड्राइवर को कुआं नहीं दिखा, जिसकी वजह से फोर व्हीलर कुएं में गिर गई.
गाय ने ढूंढ निकाली मंदिर से चोरी कृष्ण की 500 साल पुरानी मूर्ति..!!
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की मदद से कुएं से निकाल लिया है. वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
शहडोल जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, पहले क्लीन चिट दी, फिर CHMO और CS हटाए गए
इंदौर ड्रग्स रैकेटः गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर आरोपियों तक पहुंची पुलिस, 7 को दबोचा गया
Watch Live TV-