छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने लिखी चिट्ठी, माननीय योगी जी थैंक यू आपने हमारे लोगों का ख्याल रखा
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे अन्य राज्यों के श्रमिकों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही मदद की जानकारी भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से साझा की है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उत्तरप्रदेश में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों के भोजन एवं आवास के प्रबंध में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही मदद के लिए वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ सीएम भूपेश ने कोरोना संक्रमण प्रबंधन के प्रयासों को भी योगी आदित्यनाथ के साथ साझा किया है.
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों को लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे अन्य राज्यों के श्रमिकों की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही मदद की जानकारी भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से साझा की है.
छत्तीसगढ़ ने Corona को कैसे किया है काबू? CM भूपेश बघेल ने दी पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री बघेल ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में प्रदेश के सभी नागरिकों सहित अन्य राज्यों के प्रवासी, मजदूरों की सुरक्षा, उचित रहवास एवं भोजन व्यवस्था के लिए प्रभावी कदम उठाया गया है. आमजनों को स्वास्थ्य और दैनिक जरूरतों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य की राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.
LOCKDOWN: मजदूरों की मदद के लिए आगे आई बघेल सरकार, जारी किए 3.80 करोड़
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवारों को अप्रैल एवं मई का एक मुश्त निःशुल्क चावल वितरण किया जा रहा है. आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता के लिए खाद्य एवं परिवहन विभाग द्वारा 24 घंटे मॉनिटरिंग, हर ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद लोगों के लिए चावल की व्यवस्था, निराश्रित तथा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है.
ये हैं इंदौर के सच्चे 'कोरोना वॉरियर्स', CM शिवराज सिंह चौहान ने की इनके काम की तारीफ
हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी दी
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने पत्र में बताया कि नोवल कोरोना वायरस से उत्पन्न राष्ट्रीय आपदा में प्रभावित संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य में फंसे हुए स्थानीय एवं प्रवासी मजदूरों के ठहरने, भोजन व्यवस्था तथा अन्य राज्य सरकारों से समन्वय के लिए भारतीय प्रशासिक सेवा के अधिकारी श्रम विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा मोबाइल नंबर 75878-21800 राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त करने और श्रम विभाग द्वारा संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809, 91098-49992 तथा 75878-22800 स्थापित किए गए हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने विश्वास जताया है कि सभी अपने समन्वित प्रयासों से निश्चित ही सभी नागरिकों को हर संभव सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए सफलता हासिल करेंगे.