ये हैं इंदौर के सच्चे 'कोरोना वॉरियर्स', CM शिवराज सिंह चौहान ने की इनके काम की तारीफ
Advertisement

ये हैं इंदौर के सच्चे 'कोरोना वॉरियर्स', CM शिवराज सिंह चौहान ने की इनके काम की तारीफ

इंदौर में बढ़ते मामले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है और कहा है कि इस महामारी को रोकने के लिए और सख्ती की जाएगी. इसके लिए जनता मुझे माफ करे. लेकिन सीएम ने इंदौर के कुछ लोगों के कामों की सराहना की है. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल स्वरूप लेता जा रहा है. मंगलवार को इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए केस सामने आए हैं. इस तरह इंदौर में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा उज्जैन के 5 मरीजों को मिलाकर 49 पहुंच गया है. 

इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है और कहा है कि इस महामारी को रोकने के लिए और सख्ती की जाएगी. इसके लिए जनता मुझे माफ करे. लेकिन सीएम ने इंदौर के कुछ लोगों के कामों की सराहना की है. मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से फोन कर इंदौर के कुछ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, राजस्व अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारियों को उनके द्वारा कोराना संक्रमण के इस दौर में अपना परिवार छोड़कर जनता को दी जा रही बेहतर सेवाओं के लिए धन्यवाद देकर उनका मनोबल बढ़ाया है.

CM शिवराज का जनता को संदेश, कहा- Corona हारेगा इंदौर जीतेगा, नियम का करें पालन

मुख्यमंत्री शिवराज ऐसे बहुत लोगों को लगातार फोन पर सम्पर्क कर रहे हैं, प्रोत्सहित कर रहे, सुझाव नोट कर रहे, धन्यवाद दे रहे हैं. इंदौर के कलेक्टर, एसपी, आईजी, संभागायुक्त, विधायक, धर्म गुरु से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. इंदौर के जिन लोगों की सीएम शिवराज ने सराहना की है उनमें से प्रमुख लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी कार्य के इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं. 

डॉ. विनोद भंडारी- अरविंदो के हेड हैं. इन्होंने 450 बेड का अस्पताल डॉक्टर्स नर्स के साथ दिया है.

जगदीश सिंह भुल्लर- प्रमुख राधा स्वामी सत्संग के संस्था प्रमुख हैं. शहर के बाहर प्रतिदिन 1000 मजदूरों को भोजन आश्रय की व्यवस्था कर रहे हैं. 

राजेंद्र मालवीय- मुस्कान ग्रुप के मुखिया हैं. लॉकडाउन पीरियड में 1500 लोगों को भोजन इत्यादि की व्यवस्था की है. 

अमित त्रिवेदी- रॉबिनहुड आर्मी के चीफ हैं. युवाओं को संगठित कर भोजन दे रहे हैं.

श्वेता गुडविन- स्टाफ नर्स हैं जो लगातार कोविड-19 मरीजों के वार्ड में बात कर रही है.

फिजा फ़ातिमा- आशा कार्यकर्ता हैं. घर-घर सर्वे कर 70 लोगो को क्वारेंटाइन में भेजने का काम किया है.

डॉ. सरिता पांडे- दौलतगंज क्षेत्र में लोगों का सैम्पल ले रही हैं.

मनीष पुरोहित- एसोसिएट प्रोफेसर हैं COVID-19 मरीजों के सैम्पल की जांच कर रहे हैं

इशरद अली- शहर काजी- मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और घर पर नवाज़ करने की अपील की है.

दिनेश सोनरतिया- तहसीलदार हैं. खजराना क्षेत्र में सक्रिय-130 से अधिक लोगों को क्वारेनटाइन किया है. 

वेदप्रकाश माली- पिछड़ा वर्ग विभाग के कन्या छात्रावास को क्वारेटाइन बेड में तब्दील, 250 लोगों की व्यवस्था की है.

WATCH LIVE TV

Trending news