रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने 2021 परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE Main Exam Updates: 2021 में चार बार आयोजित होगी परीक्षा, यहां जानें डिटेल्स


प्राचार्यों ने की थी आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अधिकतर छात्र 2021 बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. इसको लेकर राज्य के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने बोर्ड को आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था. जिसके बाद बोर्ड की तरफ से यह फैसला लिया गया.


बोर्ड परीक्षा पर अभी स्थिति साफ नहीं
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद हैं. छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. हालांकि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी. इसको लेकर बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है.


खुशखबरी! BECIL में निकली 727 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन


हर वर्ष फरवरी-मार्च में आयोजित होती थी परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से हर वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती थीं. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार एकैडमिक सत्र लेट हो गया है. इसलिए ऐसा माना जा रही है कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च की बजाय अप्रैल में आयोजित की जा सकती हैं. 


ये भी पढ़ें- 


बुजुर्ग महिला के लिए पुलिस बनी देवदूत, महीनों से भटक रही थी अब मिला परिवार


चाय के हैं शौकीन तो पिएं इम्यूनिटी बढ़ाने वाली Tea, घर पर ऐसे करें तैयार​


VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम​


गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO​


Watch Live TV-