JEE Main Exam Updates: 2021 में चार बार आयोजित होगी परीक्षा, यहां जानें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh807742

JEE Main Exam Updates: 2021 में चार बार आयोजित होगी परीक्षा, यहां जानें डिटेल्स

इससे पहले जेईई मेंन की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती थी. साथ ही इससे पहले जेईई की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती में आयोजित की जाती थी. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अक्टूबर में कहा था कि जेईई की परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की जाएगी. 

सांकेतिक तस्वीर

नीरज यादव/नई दिल्ली: देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन (JEE MAIN) की परीक्षा 2021 में 4 बार आयोजित की जाएगी. परीक्षा फरवरी से मई तक हर महीने आयोजित देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके अलावा इस वर्ष से परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

बच्चे की मदद से महिलाओं ने ज्वेलरी शोरूम में की चोरी, देखें VIDEO

पहले 2 बार आयोजित होती थी परीक्षा
इससे पहले जेईई मेंन की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती थी. साथ ही इससे पहले जेईई की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती में आयोजित की जाती थी. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अक्टूबर में कहा था कि जेईई की परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की जाएगी. 

मल्टीपल च्वाइज सवाल बढ़ाने पर भी विचार
बीते दिनों एक वेबिनार में शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. इसलिए सरकार जेईई की परीक्षा में छात्रों के तनाव को कम करने के लिए मल्टीपल च्वाइस सवाल बढ़ाने पर विचार कर रही है.

VIDEO:शटर तोड़कर ज्वेलरी शोरूम में चोरी, सीसीटीवी कैद में हुई वारदात

क्या है जेईई एग्जाम?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई (Joint Entrance Examination or JEE) भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है. यह दो अलग-अलग परीक्षाओं द्वारा गठित है - जेईई मेन (JEE Main) और (JEE Advanced). दोनों ही परीक्षाओं में बहुविकल्पीय पैटर्न के प्रश्न पूछे जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 

बुजुर्ग महिला के लिए पुलिस बनी देवदूत, महीनों से भटक रही थी अब मिला परिवार

Watch Live TV-

Trending news