रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है. क्योंकि प्रदेश सरकार राज्य के अलग-अगल अस्पतालों में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने करने जा रही है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएम देव सिंह ने खुद ट्वीट कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में देर रात 362 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 7980


स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो और युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 2100 पदों पर नियमित नियुक्तियां, जबकि 3449 पदों पर संविदा पर भर्तियां करेगा.


 



स्वास्थ्य मंत्री के ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किया सकता है. आवेदन जारी होने के बाद छात्र इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.  


Watch Live TV-